scriptमजबूर हुए तो उठाया यह कदम | people protest against nagar parishad | Patrika News
ब्यावर

मजबूर हुए तो उठाया यह कदम

डिग्गी चून-पचान मोहल्ला में जमा गंदगी से परेशान लोगों ने नगर परिषद पहुंचकर किया प्रदर्शन, सफाई करवाने को लेकर आयुक्त कक्ष के बाहर ही बैठे, सफाई के लिए जेसीबी भेजने पर माने क्षेत्रवासी

ब्यावरNov 01, 2018 / 05:19 pm

tarun kashyap

लोगों ने नगर परिषद पहुंचकर किया प्रदर्शन

लोगों ने नगर परिषद पहुंचकर किया प्रदर्शन

ब्यावर. शहर के डिग्गी चून-पचान मोहल्ला में कचरा डिपो पर जमा गंदगी एवं समय पर सफाई नहीं होने से नाराज क्षेत्रवासी नगर परिषद पहुंचे। क्षेत्रवासियों ने आयुक्त के समक्ष विरोध जताया। क्षेत्रवासियों का कहना था कि नगर कोतवाल मंदिर के सामने ही कचरा डाला जा रहा है। इसका समय पर निस्तारण नहीं किए जाने से क्षेत्रवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाराज क्षेत्रवासी आयुक्त कक्ष के बाहर ही बैठ गए। कचरे के ढेर को हटवाने की मांग की। नगर परिषद की ओर से मौके पर जेसीबी भेजकर सफाई करवाने के बाद क्षेत्रवासी माने। डिग्गी चून-पचान मोहल्ला में मंदिर के पास ही कचरा डिपो बना रखा है। इस कचरे की सफाई समय पर नहीं होने से कचरे का ढेर लगा हुआ है। कचरे का ढेर मंदिर के पास तक पहुंच गया। इससे परेशान क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद पहुंचकर विरोध जताया। क्षेत्रवासियों ने आयुक्त सुखराम खोखर से मिलकर सफाई करवाने की मांग की। इसके बाद क्षेत्रवासी उनके कक्ष के बाहर ही बैठ गए। मौके पर जेसीबी भेजकर सफाई करवाने की मांग की। नगर परिषद ने मौके पर जेसीबी भेजकर सफाई करवाई। इसके बाद क्षेत्रवासी परेशान हुए है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में जिनेश कुमावत, सीताराम, कालू, बंटी कुमावत, यशोदा, सुमित्रा पाराशर, राकेश पाराशर, लोकेश कुमावत, जानकी देवी, गोपाल शर्मा, लाली कुमावत, निलेश शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।

Home / Beawar / मजबूर हुए तो उठाया यह कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो