scriptरात में फिर झमाझम, दिनभर रिमझिम | Rain continues in beawar | Patrika News
ब्यावर

रात में फिर झमाझम, दिनभर रिमझिम

रात में फिर झमाझम, दिनभर रिमझिमबीते दो दिनों से नहीं हुए सूरज के दर्शननिचली बस्तियों के घरों में घुसा पानीसीवरेज कार्य ने बढ़ाई परेशानी

ब्यावरJul 28, 2019 / 12:06 pm

sunil jain

रात में फिर झमाझम, दिनभर रिमझिम

रात में फिर झमाझम, दिनभर रिमझिम


ब्यावर. शहर एवं आस पास के क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन शनिवार रात्रि को फिर बादल मेहरबान हुए। रात को तेज मूसलाधार बरसात हुई। शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में पानी ही पानी हो गया। इसके बाद भी दिनभर रिमझिम बरसात का दौर चलता रहा। शनिवार शाम से लेकर रविवार सुबह तक ६२ बरसात दर्ज की गई। निचली बस्तियों के घरों में पानी घुस गया। सीवरेज लाइन डालने के लिए की गई खुदाई भी लोगों के लिए मुसीबत बनी। बीते दो दिनों में लोग सूरज के दर्शनों को तरस गए। शहर के चाट पकोड़े व चाय की थडिय़ों पर लोगों की खासी भीड़ देखी गई। शुक्रवार रात को हुई बरसात के बाद शनिवार को दिनभर रिमझिम बरसात होती रही। शनिवार रात को तेज बरसात हुई और उसके बाद रुक-रुक कर बरसात का दौर दिनभर चलता रहा। मूसलाधार बरसात से शहर के कई निचले हिस्सों में पानी भर गया। सीवरेज लाइन डालने के लिए खुदाई तो कर दी गई लेकिन फिर मरम्मत सही तरीके से नहीं की गई। ऐसे में लोगों को परेशानी हुई। सीवरेज कार्य के कारण निकली मिट्टी से जगह जगह कीचड़ हो गया। ऐसे में कई स्थानों पर दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो गए। इस कारण आवागमन प्रभावित हुआ। बरसात के बाद नाले नालियां से पानी की निकासी सुचारू नहीं होने से कचरा व गंदगी सड़कों पर फैल गई। इससे प्रशासन के तमाम व्यवस्थाओं के दावों की पोल खुल गई। बीती रात फिर हुई तेज बरसात के बाद शहर की कईं निचली बस्तियों में पानी भर गया। इससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। प्रताप कॉलोनी, अमरेका बाडिय़ा, नसिंहपुरा, दयानगर व फतेहपुरिया दोयम सहित विभिन्न क्षेत्रों में पानी भरने से लोग परेशान हुए। पानी निकालने के लिए लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सिंचाई विभाग की ओर से रविवार सुबह आठ बजे तक ६२ एमएम बरसात दर्ज की गई। गौरतलब है कि शहर में बीते पांच जुलाई, इसके बाद २० जुलाई और २७ जुलाई को तेज बरसात हुई।

Home / Beawar / रात में फिर झमाझम, दिनभर रिमझिम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो