scriptसीवरेज खुदाई बनेगी बरसात में आफत | Sewerage digging will create problems in rain | Patrika News
ब्यावर

सीवरेज खुदाई बनेगी बरसात में आफत

नगर परिषद की अनदेखी : समय पूरा होने के बावजूद काम अभी भी है अधूरा

ब्यावरJun 24, 2019 / 02:13 am

dinesh sharma

Sewerage digging will create problems in rain

सीवरेज खुदाई बनेगी बरसात में आफत

ब्यावर (अजमेर).

सीवरेज कार्य के दौरान खोदी गई सड़केंं और उनका मरम्मत कार्य सुचारू रूप से नहीं किया जाना बरसात के दिनों में शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बनेगा। बार-बार इस बारे में प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और हाल जस के तस हैं।
शहर में चले रहे सीवरेज के कार्य की समयावधि भी पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी भी काम अधूरा ही पड़ा है। शहर के अधिकांश हिस्सों में सीवरेज लाइन डालने का काम या तो चल रहा है या फिर हो चुका है। जहां चल रहा है, वहां खुदाई कार्य से सड़कें अस्त व्यस्त हैं।
जहां काम हो चुका है वहां पर केवल मिट्टी डालकर इतिश्री कर ली गई है। सीवरेज के लिए बनाए गए चेम्बर कहीं पर ऊंचे हैं तो कहीं पर नीचे। ऐसे में आए दिन यहां से गुजरने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वर्तमान में खुदी पड़ी सड़कों से उड़ती धूल मिट्टी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। अब बरसात का समय आ गया है और आने वाले दिनों में होने वाली बरसात के बाद इन मार्गों की स्थिति और खराब होगी। लोगों का कहना है कि समय रहते नगर परिषद प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली तो परेशानी बढ़ जाएगी।
कार्य की प्रगति रिपोर्ट

अब तक डाली गई सीवरेज लाइन : 94.7 किमी

बिजयनगर रोड प्राइवेट बस स्टैंड एसटीपी : 85 प्रतिशत काम

कुंदन नगर फेसेलिटी भूमि स्थित एसटीपी : 40 प्रतिशत काम
नृसिहपुरा में बन रहा एसटीपी : 85 प्रतिशत काम

बिचड़ली टैंक में बन रहा एसटीपी : 90 प्रतिशत काम सीवरेज योजना : एक नजर

कार्यादेश जारी 6 अप्रेल 2017

कार्य होना था पूरा 5 अप्रेल 2019
कार्यावधि बढ़ाने का प्रस्ताव 31 दिसम्बर 2019

सीवरेज लाइन बिछाने का काम चल रहा है। बरसात में परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम कराए जाएंगे।

ओमप्रकाश चौधरी, एईएन, नगर परिषद

Home / Beawar / सीवरेज खुदाई बनेगी बरसात में आफत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो