scriptज्जनिये क्यों नहीं मिल रहे इस विषय को पढने वाले | why students are not intrested in this subject | Patrika News
ब्यावर

ज्जनिये क्यों नहीं मिल रहे इस विषय को पढने वाले

पीजी डिप्लोमा इन टेक्सटाइल केमेस्ट्री

ब्यावरJan 12, 2019 / 06:43 pm

tarun kashyap

एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन टेक्सटाइल केमेस्ट्री कोर्स

एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन टेक्सटाइल केमेस्ट्री कोर्स

सुनिल जैन
ब्यावर. राज्य सरकार ने रोजगारोन्मुखी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजकीय सनातन धर्म महाविद्यालय में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू किया लेकिन पाठ्यक्रम के बाद भी रोजगार नहीं मिलने के कारण इस पाठ्यक्रम से विद्यार्थियों का मोहभंग होने लगा है। जहां पिछले साल ग्यारह विद्यार्थियों ने इस कोर्स में प्रवेश लिया, वहीं इस साल एक भी विद्यार्थी ने इस पाठ्यक्रम के लिए कोई यचि नहीं दिखाई है। टेक्सटाइल इंडस्ट्री में रोजगार के लिए उपयोगी पीजी डिप्लोमा इन टेक्सटाइल केमेस्ट्री पाठ्यक्रम राजकीय सनातन धर्म महाविद्यालय में शुरूकिया गया। इस कोर्स के बाद लोगों को टेक्सटाइल इंडस्ट्री में रोजगार भी मिलने लगा। रोजगार मिलने के कारण एक दशक पूर्व तक इस पाठ्यक्रम के प्रति छात्रों का रूझान रहा और वर्ष 2010-2011 में सभी बीस सीटों पर प्रवेश हुए। इसके बाद किसी भी साल में यह सीट नहीं भरी। वर्ष 2011-12में 17, 2012-2013में 12, 2013-2014में 11, 2015-2016में 16तथा 2017-2018में 11विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया।2014-2015तथा 2016-2017में एक भी विद्यार्थी ने प्रवेश नहीं लिया और इसका कारण छात्रों को कोर्स करने के बावजूद रोजगार नहंी मिलना रहा।यही कारण रहा कि इस साल भी एक भी विद्यार्थी ने इस पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं लिया।
स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम
2पीजी कोर्स , विद्यार्थी केवल 13
राजकीय सनातन धर्म महाविद्यालय में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के तहत एमए इंगलिश व एमए संगीत पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इस साल प्रवेश लेने वालों की संया इनमें भी नाम मात्र की रही। एमए इंगलिश में केवल तीन विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया और एमए संगीत में केवल दस विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।

Home / Beawar / ज्जनिये क्यों नहीं मिल रहे इस विषय को पढने वाले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो