scriptबेमेतरा जिले में 13 दिन और राजनांदगांव में 7 दिन का टोटल लॉकडाउन, सीमाएं की सील, धारा 144 लागू | 13 days total lockdown in Bemetara district and 7 days in Rajnandgaon | Patrika News
बेमेतरा

बेमेतरा जिले में 13 दिन और राजनांदगांव में 7 दिन का टोटल लॉकडाउन, सीमाएं की सील, धारा 144 लागू

कोरोना संकट से निपटने बेमेतरा जिले में 13 और राजनांदगांव जिले में 7 दिन का टोटल लॉकडाउन किया गया है। बेमेतरा में लॉकडाउन 21 जुलाई यानि आज से शुरू हो गया है। वहीं राजनांदगांव जिले में 23 से 29 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। (Coronavirus lockdown in chhattisgarh)

बेमेतराJul 21, 2020 / 12:28 pm

Dakshi Sahu

बेमेतरा जिले में 13 दिन और राजनांदगांव में 7 दिन का टोटल लॉकडाउन, सीमाएं की सील, धारा 144 लागू

बेमेतरा जिले में 13 दिन और राजनांदगांव में 7 दिन का टोटल लॉकडाउन, सीमाएं की सील, धारा 144 लागू

बेमेतरा. कोरोना संकट से निपटने बेमेतरा जिले में 13 और राजनांदगांव जिले में 7 दिन का टोटल लॉकडाउन किया गया है। बेमेतरा में लॉकडाउन 21 जुलाई यानि आज से शुरू हो गया है। वहीं राजनांदगांव जिले में 23 से 29 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। बेमेतरा जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर 21 जुलाई से 2 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है।
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी। कलेक्टर शिवअनंत तायल ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन को तत्काल निर्धारित तिथि से प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं। जिले मे अब तक 109 करोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वही 45 कन्टेन्मेट जोन बनाया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार जिले मे प्रतिदिन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। जिले में आज तक 109 पॉजिटिव मरीज की पहचान हो चुकी है। मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व प्रशासन के गाईड लाईन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने वाले क्षेत्र में कन्टेमेन्ट जोन बनाया जाना है। जिले के क्वारंटाइन सेन्टरों में अभी भी 389 श्रमिक ठहरे हुए हंै।
इन प्रयासों के बाद भी जिले मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिससे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए संभावित उपायों को अमल मे लाने के लिए कड़े सामाजिक अलगाव की दिशा में आगे बढ़ते हुए जिले में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है। पूरे जिले मे 21 जुलाई से 2 अगस्त तक की रात्रि 12 बजे तक लॉकडाउन को प्रभावी किया गया है। जिसमें जिले में नगरीय क्षेत्रों में समस्त सार्वजनिक परिवहन सेवा, निजी बस, टेक्सी, आटो रिक्शा, ई-रिक्शा को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है।
केवल आपातकालीन सेवा जारी रहेगा
लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी मेडिकल सेवा वाले व्यक्तियों को वाहन द्वारा आवागमन की अनुमति होगी। पूरे जिले में आवश्यक वस्तु सेवाओं के आवागमन को छोड़कर जिले की सभी सीमाओं को सील किया गया है। जिसमे अनुमति व अनाधिकृत प्रवेश पर कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आवश्यक दुकानें प्रतिबंधों के अधीन खोले जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
सेलून, पार्लर, तम्बाकू गुटखा, पान की दुकानों, सभी मॉल, सामुदायिक भवन, सामाजिक भवन, वैवाहिक भवन का उपयोग एवं परिचालन प्रतिबंधित होगा। किसी भी धार्मिक संस्था के वर्तमान में खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वैवाहिक समारोह के आयोजन हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से अनुमति प्राप्त की जा सकती है जिसमें न्यूनतम लोगों के साथ निजी स्थान (स्वयं के घर में) विवाह की अनुमति दी जा सकती है। ध्वनि विस्तारक यत्रों का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित होगा।
किसी भी तरह का समाजिक भोज आदि भी आयोजित नहीं होगा। जिले में किसी भी स्थान पर दुकान संचालन व अन्य गतिविधियों के दौरान इस बात का ध्यान रखा जावे कि जिले में धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता प्रभावशील है। महामारी अधिनियम के तहत हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य होगा व न्यूनतम 1 मीटर की सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) के साथ कार्य करना होगा। बहरहाल मंगलवार से दिशानिर्देश के साथ लॉकडाउन करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बताया कि जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए लाकडाउन केा 21 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रभावी किया गया है।
जिले के बेरला, साजा, नवागढ़, बेमेतरा ब्लाक के सभी सीमा क्षेत्रों मे संचालित सभी दुकानें,व्यवसायिक स्थल,वाहनों का शोरूम, गोदाम,सप्ताहिक हाट बाजार को निर्धारित अवधि तक बंद रखा जाएगा। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शासन के विभिन्न विभागीय, सार्वजनिक, अर्धसार्वजनिक,श्रम व निर्माण कार्य ,मनरेगा आदि कार्य संचालित करने वाले संस्थान ,इकाइयों को इस प्रतिबंध से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने पर छूट रहेगी। वही लॉकडाउन के दैारान जिले के सभी धार्मिक,संास्कृतिक, पर्यटन स्थल,पार्क को आम जनता के लिए बंद रखा जाएगा। लॉकडाउन के दौरान, सेलून, पार्लर, तम्बाकू गुटका, पान की दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो