बेमेतरा

इस जिले के कलेक्टर स्कूल में जाकर खुद बन गए टीचर, बच्चों को पढ़ाया अहम सबक

कलेक्टर महादेव कावरे सोमवार सुबह बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बैहरसरी के शासकीय प्राथमिक शाला मोढ़े पहुंचे।

बेमेतराJan 21, 2019 / 11:38 am

Dakshi Sahu

इस जिले के कलेक्टर स्कूल में जाकर खुद बन गए टीचर, बच्चों को पढ़ाया अहम सबक

बेमेतरा. कलेक्टर महादेव कावरे सोमवार सुबह बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बैहरसरी के शासकीय प्राथमिक शाला मोढ़े पहुंचे। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत वे स्कूलों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्कूल के बच्चों से सवाल जवाब किया। साथ ही स्कूली बच्चों के सवालों का भी हंसते हुए जवाब दिया। कलेक्टर ने बच्चों की रूचि देखते हुए उन्हें जिंदगी का अहम सबक भी पढ़ाया। शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।
Read more: गांव के थ्रो-बाल क्लब के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय शालेय क्रीडा स्पर्धा में मारी बाजी

कलेक्टर ने सोमवार को आंकलन किया

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत स्कूलों की ग्रेडिंग सुधारने की गई पहल का कलेक्टर ने सोमवार को आंकलन किया। कलेक्टर ने इसके पहले भी सितम्बर के मध्य में इस स्कूल का निरीक्षण किया था। स्कूल में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के कमोद ठाकुर, संकुल समन्वयक नागेंद्र निषाद, हेड मास्टर भारती नेताम उपस्थित थीं।

Home / Bemetara / इस जिले के कलेक्टर स्कूल में जाकर खुद बन गए टीचर, बच्चों को पढ़ाया अहम सबक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.