scriptCG निकाय चुनाव में कांग्रेस की पहली जीत, देवकर उपचुनाव में BJP कैंडिडेट ने लिया नामांकन वापस, कांग्रेस प्रत्याशी विजयी घोषित | Congress candidate won Devkar councilor by-election | Patrika News
बेमेतरा

CG निकाय चुनाव में कांग्रेस की पहली जीत, देवकर उपचुनाव में BJP कैंडिडेट ने लिया नामांकन वापस, कांग्रेस प्रत्याशी विजयी घोषित

Chhattisgarh Municipal Election 2021 :बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के हाईप्रोफाइल नगर पंचायत देवकर उपचुनाव में कांग्रेस के राजू कुंजाम अपने वार्ड क्रमांक-सात में निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।

बेमेतराDec 07, 2021 / 08:33 am

Dakshi Sahu

CG निकाय चुनाव में कांग्रेस की पहली जीत, देवकर उपचुनाव में BJP कैंडिडेट ने लिया नामांकन वापस, कांग्रेस प्रत्याशी विजयी घोषित

दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे तीन माह के बेटे को बचाने पिता ने लगाई कलेक्टर से गुहार, इलाज के लिए 16 करोड़ की दरकार,दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे तीन माह के बेटे को बचाने पिता ने लगाई कलेक्टर से गुहार, इलाज के लिए 16 करोड़ की दरकार,CG निकाय चुनाव में कांग्रेस की पहली जीत, देवकर उपचुनाव में BJP कैंडिडेट ने लिया नामांकन वापस, कांग्रेस प्रत्याशी विजयी घोषित

बेमेतरा/देवकर. बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के हाईप्रोफाइल नगर पंचायत देवकर उपचुनाव में कांग्रेस के राजू कुंजाम अपने वार्ड क्रमांक-सात में निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी महेश कुंजाम ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद कांग्रेेस के राजु कुंजाम को रिटर्निंग अधिकारी ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। सोमवार को देवकर के बुढ़ादेव वार्ड 7 के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी के दिन भाजपा उम्मीदवार महेश (गुलाल) कुंजाम ने नामांकन वापस ले लिया। इसके अलावा एक अन्य अभ्यार्थी ने नाम वापस ले लिया। जिसके साथ ही आखिरी दिन दो लोगों के नामांकन उठाने से कांग्रेस के खेमे में जीत की तस्वीर साफ हो गई। जिसके बाद उपचुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर धनराज मरकाम ने राजु कुंजाम को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान कर निर्वाचित घोषित किया। जीत के बाद कांग्रेसियों द्वारा बड़े जोर-शोर के साथ शहर में रैली निकाली गई।
देवकर नगर पंचायत में उलटफेर का है पुराना नाता
देवकर नगर पंचायत में पूर्व में भी निकाय भारी उलटफेर वाला रहा है। भाजपा से टिकट पाकर चुनाव लडऩे के बाद पार्टी छोड़कर आज कांग्रेस में है और पद पर है। जिसके बाद आज हुए घटनाक्रम को इसी का एक और बानगी माना जा रहा है।
नेताओं की प्रतिक्रिया
भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने अपने दावेदार के नाम वापस लेने पर कहा कि सत्ता व सरकार का दुरुपयोग कर प्रत्याशी को डरा-धमका कर और आर्थिक लालच देकर कांग्रेस पार्टी विजयी हुई है। कांग्रेस पार्टी के राजनीति की मैं घोर निंदा करता हूं। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष वर्मा ने कहा कि हमारे नेता रविंद्र चौबे के आशीर्वाद से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है।
निकाली रैली, मनाया त्योहार
जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में उत्साह है। इस अवसर पर नगर के वार्ड सात के निर्विरोध कांग्रेस पार्षद राजू कुंजाम को नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि-बिहारी साहू, विधायक प्रतिनिधिविनोद कुंजाम, ब्लॉक महामंत्री संतोष तिवारी, वरिष्ठ नेता अमृत गुप्ता, पन्नालाल जैन, बलदाउ मिश्र, इस्माइल बेग, राजेश शर्मा, लक्ष्मी राम देवांगन, ओमप्रकाश शर्मा, एल्डरमैन-रौशन अग्रवाल, सतीश धीवर, पार्षद-सरोज साहू, ताराचंद कुम्हार, सत्कुमार सिन्हा, मुरली सिन्हा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष-विकास राजपूत, सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष-झग्गर देवांगन, रौनक पांडेय, दिलीप देवांगन, सुरेश सिहोरे, सोशल मीडिया प्रभारी-मोहम्मद इदरीश, गुड्डू साहू, चेतन कुंजाम, राहुल अग्रवाल, सोनू साहू, नरेश कुंजाम, सुहैल बेग, कृष्णा कुंजाम, आयुष कुंजाम, एजाज अली आदि ने हर्ष जताया।
बेमेतरा नगर पालिका के दो वार्डों में है चुनाव
बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड 5 और 11 के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार को नाम वापसी के बाद वार्ड 5 में भाजपा व काग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी व वार्ड 11 में एक निर्दलीय, एक भाजपा व कागेस के प्रत्याशी मैदान में है। दो वार्ड में एक-एक अभ्यार्थियों ने नाम वापस लिया है। जिसके बाद सभी अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार बेमेतरा नगर पालिका के दो वार्ड में उपचुनाव की प्रक्रिया पूर्ण कराया जा रहा है, जिसमें नाम वापसी के बाद दावेदारों की स्थिति स्पष्ट हो गई। सोमवार को वार्ड 5 से शिव साहू व वार्ड 11 से गोदावरी ने नाम वापस ले लिया। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दोनों राष्ट्रीय पार्टी के दावेदारों को निर्धारित चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया। वहीं वार्ड 11 में निर्दलीय चुनाव लड़ रही नीतू कोठारी को उगता सुरूज चुनाव आवंटित किया गया। जिसके बाद कांग्रेस के दावेदार पंजा निशान व भाजपा के दावेदार कमल निशान के साथ अपने मतदाताओं के समक्ष पहुंचेंगे।
थानखम्हरिया में तीन दावेदार, तीनों को मिला चुनाव चिन्ह
थानखम्हरिया नगर पंचायत के वार्ड 11 के लिए हो रहे उपचुनाव में तीन दावेदार हैं, जिन्हें आज चुनाव चिन्ह जारी किया गया है। दोनों राष्ट्रीय दल के दावेदार को चुनाव चिन्ह जारी किया गया। वहीं निर्दलीय दावेदार को मांग के अनुसार चुनाव चिन्ह जारी किया गया। जिसमें कांग्रेस की अफसाना बेगम का हाथ पंजा, भाजपा की शकिला बेगम को कमल तथा निर्दलीय नमिता सिन्हा को दो पत्ती चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया।

Home / Bemetara / CG निकाय चुनाव में कांग्रेस की पहली जीत, देवकर उपचुनाव में BJP कैंडिडेट ने लिया नामांकन वापस, कांग्रेस प्रत्याशी विजयी घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो