scriptमानसिक अस्वस्थ किसान से की 23 लाख रुपए की ठगी, न्याय के लिए भटक रही बेटी | Duping 23 Lacs rupees from mentally ill farmer | Patrika News
बेमेतरा

मानसिक अस्वस्थ किसान से की 23 लाख रुपए की ठगी, न्याय के लिए भटक रही बेटी

साजा ब्लॉक के ग्राम कांपा निवासी एवं दिमागी रूप से अस्वस्थ तुलाराम वर्मा के जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा कर बेमेतरा के देना बैंक से 23 लाख रुपए लोन निकाल कर राशि हड़पने का मामला सामने आया है।

बेमेतराJan 14, 2020 / 11:09 pm

Laxmi Narayan Dewangan

मानसिक अस्वस्थ किसान से की 23 लाख रुपए की ठगी, न्याय के लिए भटक रही बेटी

मानसिक अस्वस्थ किसान से की 23 लाख रुपए की ठगी, न्याय के लिए भटक रही बेटी

बेमेतरा . साजा ब्लॉक के ग्राम कांपा निवासी एवं दिमागी रूप से अस्वस्थ तुलाराम वर्मा के जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा कर बेमेतरा के देना बैंक से 23 लाख रुपए लोन निकाल कर राशि हड़पने का मामला सामने आया है। इसका आरोप पीडि़त तुलाराम वर्मा एवं उनकी पुत्री काजल वर्मा ने ग्राम कांपा और ग्राम खिलोराकला थाना धमधा के दो व्यक्तियों पर लगाया गया है। मामले में तुलाराम वर्मा एवं काजल वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करानी चाही, लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को 13 नवंबर 2019 को लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है।
दो लोगों ने जबरदस्ती हाथ पकड़कर करा लिया हस्ताक्षर
काजल वर्मा ने बताया कि उनके पिता तुलाराम वर्मा की 30 वर्ष से मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। राजधानी रायपुर के डॉक्टरों के पास इलाज भी चल रहा है। तुलाराम की सोचने समझने की शक्ति भी क्षीण है, जिसका गलत फायदा दो लोगों ने उठाया। उन्होंने बैंक ऋण संबंधी फॉर्म पर तुलाराम वर्मा का जबरदस्ती हाथ पकड़ हस्ताक्षर करा लिया और देना बैंक बेमेतरा से उनके खाता क्रमांक 113031826 से 23 लाख रुपए निकाल लिया। घटना की जानकारी तुलाराम वर्मा ने परिजनों को दी, तब मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद से वे लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ऋण पुस्तिका और चेक बुक हथिया लेने का भी आरोप लगाया
काजल वर्मा के अनुसार एक आरोपी ने निकाली गई राशि वापस बैंक में जमा कराने तुलाराम वर्मा से दो बार समय लिया, लेकिन राशि खाते में जमा नहीं की गई। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी राशि कर्ज के तौर पर बैंक से निकाली गई है तो बैंक वसूली के लिए उनकी संपत्ति को नीलाम कर सकता है। हकीकत यह है कि हमने यह राशि नहीं निकाली। इसके अलावा आरोपियों ने उनकी जमीन की ऋण पुस्तिका और चेक बुक को अपने कब्जे में रखा है। जिसे उनसे लगातार मांगा जा रहा है, लेकिन आरोपी एक स्टाम्प पर हस्ताक्षर कराने दबाव बना रहा है। साथ ही ऐसी-ऐसी बात लिखने कहा जा रहा है, जिससे वे दोषी नहीं ठहराए जा सकेंगे।
थाना प्रभारी व एसपी से शिकायत के बाद अब कृषि मंत्री से लगाई गुहार
अब काजल वर्मा ने मामले में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से भी शिकायत कर न्याय दिलाने की गुहार लगाने की बात कही है। इस संबंध में बेमेतरा एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि प्रकरण में प्रार्थियों को न्यायलयीन मामला होने की सूचना दी गई है। वहीं थानखम्हरिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत सेन ने कहा कि प्रकरण को लेकर पूर्व में शिकायत की गई थी, जिसमें शिकायत गलत पाई गई थी। इसकी सूचना आवेदक को दी गई थी। आवेदक को न्यायालय में जाने धारा 155 के तहत नोटिस दिया गया है।

Home / Bemetara / मानसिक अस्वस्थ किसान से की 23 लाख रुपए की ठगी, न्याय के लिए भटक रही बेटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो