scriptये क्या, भतीजी की शादी में मग्न था परिवार, इधर चोरों ने जेवर सहित 20 लाख कर दिए पार | Grain trader's house stolen 20 lakh, police hands are still empty | Patrika News
बेमेतरा

ये क्या, भतीजी की शादी में मग्न था परिवार, इधर चोरों ने जेवर सहित 20 लाख कर दिए पार

शादी में शामिल होने 12 किमी दूर साजा गया था परिवार, अनाज व्यापारी को देर रात घर लौटने पर पता चली वारदात

बेमेतराMar 08, 2018 / 11:48 pm

Satya Narayan Shukla

Chhattisgarh Breaking news, 20 million theft
बेमेतरा/साजा. साजा से 12 किलोमीटर दूर ग्राम बीजागोड़ में चिल्हर अनाज एवं किराना व्यापारी गुलाबचंद जैन के घर 20 लाख रुपए की चोरी हो गई। जिसमें 14 लाख रुपए नगद व 6 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर शामिल हैं। घटना के वक्त पूरा परिवार साजा में छोटे भाई के घर लड़की की शादी में शामिल होने गया था। देर रात घर लौटने के बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई। घटना के लगभग 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।
3 घंटे में पूरा सामान चोरी
पुलिस ने व्यापारी के हवाले से बताया कि वह अपने परिवार समेत 7 मार्च को सुबह 8 बजे साजा के जैन भवन में अपने छोटे भाई महावीर जैन की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी बांती बाई और लड़के बहू के साथ गए थे। वे सुबह करीब 9 बजे घर कपड़ा बदलने आए। ड्राइवर दिलीप के साथ वापस साजा आ गए। रात 7.30 बजे फिर बीजागोड़ कपड़ा बदलने पहुंचे। इसके बाद वे रात 8 बजे साजा चले गए। रात 11 बजे अपने घर पहुंचे तो चैनल गेट एवं दरवाजे का ताला खुला था। चैनल गेट का ताला टूटा हुआ साइड में रखा था।
पुलिस मान रही छत से घर में घुसा चोर
वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, इस संबंध में अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर घर में छत से होकर पहुंचे। फिर चाबी तलाश कर एक-एक करके आलमारी का ताला खोला। जेवरात चोरी कर चाबी वापस पुराने स्थान पर रख कर चले गए। जैन परिवार जब रात में लौटा तो उन्होंने थाने में वारदात की सूचना दी। रात में ही साजा की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी डी गर्ग भी सुबह मौके पर पहुंचे और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सोने के 2 लाख और चांदी के 4 लाख के जेवर पार
पुलिस के अनुसार ग्राम बीजागोड़ में बीती रात व्यापारी के सूने घर में चोर ताला तोड़ कर घुसे। इसके बाद आलमारी में रखे नगद 14 लाख रुपए और टीपा वाले डिब्बा में रखे सोने के 3 मंगल सूत्र वजनी 2 तोला, झुमका 2 जोड़ी वजनी 2 तोला, 20 नग सोने की पत्ती वजनी 4 तोला, 1 जोड़ी खिनवा, 1 नग फुल्ली, 1 नग टॉप्स, एक जोड़ी कान की बाली कुल वजनी करीब 10 तोला जेवर, जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है। इसके अलावा चांदी के आभूषणों में 5 नग कमर पट्टा, 8 जोड़ी लच्छा, 3 जोड़ी पायल, 6 जोड़ी ऐठी, 12 चांदी के रुपए, 6 नग पैर पट्टी, वजनी कुल 9 किलो चोरी गया है। जिनकी कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई है। इस तरह पूरी चोरी 20 लाख रुपए की है।
जांच में जुटा अमला
लाखों की चोरी होने के बाद जिला पुलिस का डॉग स्क्वायड, आला अधिकारी, क्राइम ब्रांच और आसपास के थाने का अमला मौके पर पहुंचा और जांच की। लेकिन 24 घंटे तक पुलिस को कोई ठोस सबूत या क्लू नहीं मिल सका है। थाना प्रभारी ने बताया कि खोजी डॉग करीब 500 मीटर तक पहुंचा और बैठ गया। हालांकि वारदात के तरीके को देखते हुए पुलिस कुछ संदेही लोगों से पूछताछ कर रही है।
पहले भी हो चुकी है चोरी
इससे पहले बीजा चौक में मोबाइल दुकान से कंप्यूटर सेट चोरी हुआ था। उसके 15 दिन बाद मनोज किराना दुकान और कृषि केंद्र का ताला टूटा था। उसके कुछ दिन बाद फिर 20 लाख की चोरी हो गई है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे है।
मामले की विवेचना जारी है
इस संबंध में साजा थाना प्रभारी रामकुमार राणा ने बताया कि डॉग स्क्वायड, साइबर सेल, क्राइम ब्रांच पुलिस, एसपी, एएसपी सहित पुलिस अमला घटना स्थल पर जांच व निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस संदर्भ में संदेहियों से पूछताछ की गई है। विवेचना जारी है। मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं बेमेतरा एएसपी गायत्री सिंह ने कहा कि चोरी के मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। सभी एंगल पर जांच जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो