scriptहार्डवेयर कारोबारी के घर लाखों की चोरी, सुहाग की निशानी मंगलसूत्र भी साथ ले गए चोर | Lakhs stolen from hardware businessman's house in Bemetara | Patrika News
बेमेतरा

हार्डवेयर कारोबारी के घर लाखों की चोरी, सुहाग की निशानी मंगलसूत्र भी साथ ले गए चोर

चोर घर अन्दर घुसकर तीन आलमारी में अलग-अलग रखे सोने का आभूषण, मंगलसूत्र, कंगन, अंगूठी व नकदी रकम 62,0000 (छह लाख बीस हजार) रुपए पार कर दिया था। (Bemetara News)

बेमेतराFeb 17, 2020 / 11:03 am

Dakshi Sahu

हार्डवेयर कारोबारी के घर लाखों की चोरी, सुहाग की निशानी मंगलसूत्र भी साथ ले गए चोर

हार्डवेयर कारोबारी के घर लाखों की चोरी, सुहाग की निशानी मंगलसूत्र भी साथ ले गए चोर

बेमेतरा . हार्डवेयर कारोबारी के घर में हुई चोरी के दूसरे आरोपी प्रदीप कुमार तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो चोरों ने मिलकर 22-23 जनवरी की रात गंजा पारा निवासी संजय जैन के यहां लाखों रुपए की चोरी की थी। जिसमेंं एक आरेापी पहले ही पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को थाना पहुंचकर प्रार्थी संजय कुमार जैन (46) साकिन वार्ड नं 11 गंजपारा बेमेतरा के घर बीते 22-23 जनवरी की रात आरोपी लाला देवार पिता गोवर्धन देवार (23) साकिन बंजारी आरटीओ ऑफिस के पीछे थाना खमतराई बंजारी रायपुर निवासी व प्रदीप तिवारी दोनों ने चोरी की थी।
रुपए कर दिए पार
दोनों ने रात्रि में घर अन्दर घुसकर तीन आलमारी में अलग-अलग रखे सोने का आभूषण, मंगलसूत्र, कंगन, अंगूठी व नकदी रकम 62,0000 (छह लाख बीस हजार) रुपए पार कर दिया था। चोरी के इस प्रकरण की तफ्तीश की गई और इसी क्रम में एक फरवरी को एक आरोपी लाला देवार पिता गोवर्धन देवार को पकड़ा गया था। दूसरा आरोपी फरार था। जिसकी पतासाजी किया जा रहा था।
आरोपी को कोर्ट में पेश किया
इसी बीच आरोपी प्रदीप तिवारी को रायपुर पुलिस ने चोरी के एक प्रकरण में गिरफ्तार किया था। जिसमें आरोपी ने बेमेतरा में हुई चोरी के मामले में अपना हाथ होने की बात कही थी। दूसरी तरफ बेेमेतरा पुलिस ने प्रदीप तिवारी के पकड़े जाने की सूचना पर आरोपी को रायपुर जेल से प्रोटेशन वारंट पर लिया है। जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। प्रकरण में आरोपी लाला देवार पिता गोवर्धन देवार (23) साकिन बंजारी खमतराई जिला रायपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो