scriptऔचक निरीक्षण पर निकले कलेक्टर विभागों की व्यवस्था देखकर रह गए दंग, आधे से ज्यादा कर्मचारी थे नदारत | on surprise inspection collector astonished in mining department | Patrika News
बेमेतरा

औचक निरीक्षण पर निकले कलेक्टर विभागों की व्यवस्था देखकर रह गए दंग, आधे से ज्यादा कर्मचारी थे नदारत

संयुक्त जिला कार्यालय स्थित दफ्तरों के औचक निरीक्षण के दौरान कलक्टर महादेव कावरे को 19 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया गया।
 

बेमेतराSep 14, 2018 / 11:45 pm

Rajkumar Bhatt

Bemetara PAtrika

औचक निरीक्षण पर निकले कलक्टर विभागों की व्यवस्था देखकर रह गए दंग

बेमेतरा. जिले के दूरदराज स्थित शासकीय कार्यालय तो दूर जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित कार्यालयों के कर्मचारी समय पर काम पर नहीं पहुंचते। इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ, जब कलक्टर महादेव कावरे भवन में स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान नदारद मिले 19 कर्मचारी को शोकॉज नोटिस जारी किया गया, वहीं कलक्टर के सामने एक कर्मचारी पहुंचा, जिसका हाफ टाइम का वेतन काटने का निर्देश दिया गया।
खनिज विभाग में ड्रम में भरकर रखे थे फाइल

कलक्टर महादेव कावरे ने सुबह कार्यालय परिसर में संचालित विभागों में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान अजीबो-गरीब स्थिति देखने को मिली, जिसमें खनिज विभाग द्वारा फाइलों व दस्तावेजों को रखने के लिए ड्रमों का उपयोग किया गया था, साथ ही जरूरी दस्तावेज भी बेतरतीब तरीके से रखे गए थे। कलक्टर ने स्थिति पर नाराजगी जताते हुए 24 घंटे में व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं पीएम ग्राम सड़क योजना में आधार सिंह देशलहरे को मोबाइल से गाना सुनते पाया गया, जिस पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके अलावा वित्त विभाग प्रभारी देवेन्द्र वर्मा के तबादला होने के बाद भी पदस्थ रहने पर कलक्टर ने कहा कि बार-बार आना जाना नहीं चलेगा, आदेश का पालन करें।
नाम पट्टिका लगाने का निर्देश

निरीक्षण के दौरान कलक्टर कावरे ने सभी कार्यालयों में साफ -सफाई रखने व 24 धंटे के दौरान कार्यालयों के कक्षों के बाहर व टेबल पर पद नाम के लिए पट्टिका लगाने का निर्देश दिए। औचक निरीक्षण के दैारान कार्यालयों में हडकंप की स्थिति रही। निरीक्षण के बाद कलक्टर महादेव कावरे ने पत्रिका से चर्चा में बताया कि निरीक्षण के दौरान 19 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे, जिन्हे नोटिस जारी कर दिया गया है।
ये कर्मचारी मिले अनुपस्थित

राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड -03 नेहा शर्मा, कृषि विभाग- दिव्या ठाकुर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व भैरवी वर्मा सहायक ग्रेड -03, सहकारिता विभाग – एचएम योगी निरीक्षक व रितुराज टाडिया सहायक ग्रेड -03, यशोदा बाई हेल्पर व ढाल सिंह देशलहरे हेल्पर, उद्योग विभाग – सतलोक सिंह सहायक ग्रेड -03, खनिज विभाग – भोलानाथ पाठक सहायक ग्रेड -03, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना – दीपक नाविक भृत्य, उद्यानिकी विभाग- तरुण कुमार साहू सहायक ग्रेड -03, खाद्य विभाग – डिलेश्वर कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर, शालिनी साहू, विपिन कुमार, वर्षा वर्मा सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर, जिला योजना एवं सांख्यिकी – प्रदीप कुमार देशमुख सहायक ग्रेड -03, जिला कोषालय गोदावरी साहू सहायक ग्रेड -03

Home / Bemetara / औचक निरीक्षण पर निकले कलेक्टर विभागों की व्यवस्था देखकर रह गए दंग, आधे से ज्यादा कर्मचारी थे नदारत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो