scriptपति बेचता था अवैध शराब, पत्नी करती थी गांजा सप्लाई, जब पुलिस की दबिश पड़ी तो मच गया हड़कंप | selling illicit liquor and hemp arrested in Bemetara chhattisgarh | Patrika News
बेमेतरा

पति बेचता था अवैध शराब, पत्नी करती थी गांजा सप्लाई, जब पुलिस की दबिश पड़ी तो मच गया हड़कंप

कोरोना वायरस के खतरे के बीच बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम बोरसी में अवैध शराब बेचने वाले पति व अवैध गांजा बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया।

बेमेतराAug 05, 2020 / 02:00 pm

Dakshi Sahu

पति बेचता था अवैध शराब, पत्नी करती थी गांजा सप्लाई, जब पुलिस की दबिश पड़ी तो मच गया हड़कंप

पति बेचता था अवैध शराब, पत्नी करती थी गांजा सप्लाई, जब पुलिस की दबिश पड़ी तो मच गया हड़कंप

बेमेतरा. कोरोना वायरस के खतरे के बीच बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम बोरसी में अवैध शराब बेचने वाले पति व अवैध गांजा बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया। आरोपित महिला आरेापी की पत्नी है। पुलिस ने आरोपी राजू पारधी से 90 हजार कीमत का शराब व महिला बुधकुंवर से 24 हजार कीमत का अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों पर प्रकरण दर्ज किया है। जब्त शराब मध्यप्रदेश (एमपी) से सप्लाई होने की बात सामने आया है, जिस पर जांच किया जा रहा है। आरोपियों ने अपने अवैध कारोबार के लिए बकायदा गोदाम तैयार कर रखा था।
पुलिस के अनुसार बेरला पुलिस व कंडरका चौकी की टीम को सूचना मिली कि ग्राम बोरसी के आरोपी राजू पारधी द्वारा अपने सामान रखने के गोदाम में अवैध शराब रखा है। जिसके बाद पुलिस ने अधिकारियों को सूचना देकर टीम तैयार की और ग्राम बोरसी पहुंची। जहां राजू पारधी व बुधकुंवर पारधी (42) यहां दबिश देकर तलाशी ली गई।
आरोपियों के पास 17 पेटी कार्टून में 848 पौवा देशी मशाला शराब एवं 1 कार्टून पेटी में 50 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब कुल 1 लाख 61 हजार 640 मिली बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत 90,800 रुपए होना बताया गया है। जब्त शराब मध्यप्रदेश उत्पाद एवं सप्लाई वाला होना पाया गया। आरोपी राजू पारधी के विरूद्ध धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
दो किलो गंाजा के साथ पकड़ाई पत्नी
कार्रवाई के दौरान आरोपी राजू पारधी की पत्नी बुधकुंवर की निशानदेही पर मौके से 2 किलो गंाजा बारामद किया गया। बताया गया कि बुधकुंवर द्वारा भी गांजा बेचने का कारोबार किया जाता है। सूचना पर अमल कर पहले शराब जब्ती की कार्रवाई की गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने मकान की तलाशी ली, जिसमें कोने में एक प्लास्टिक बोरी के अंदर रखा दो पैकेट गांजा मिला। जिसकी पहचान कर वजन कराया गया। जिसमें जब्त गांजा 2 किलो निकला, जिसे बरामद किया गया। जब्त गांजा की कीमत 24 हजार रुपए का होना पाया गया है।
राजस्व को बचाने में आबकारी विभाग कमजोर
जिले में कोरोना काल के दौरान अलग-अलग थानों में कार्रवाई के दौरान लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में शराब पकड़ाई है। जिसमें एमपी की शराब भी शामिल है। लेकिन अंतरराज्यीय अवैध शराब गिरोह को पकडऩे के लिए आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने नहीं आई है। जिसे देखते हुए जिम्मेदार विभाग को अपने विभाग के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई के मामले में कमजोर माना जा रहा है। प्रकरण में राजू पारधी पर आबकारी एक्ट व बुधकुंवर पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायलय में पेश किया गया है। कार्रवाई में बेरला थाना प्रभारी टीआर कोसिमा, सउनि डीएल सोना, प्रधान आरक्षक दिनेश मंडावी, दुष्यंत ठाकुर आदि शामिल थे।

Home / Bemetara / पति बेचता था अवैध शराब, पत्नी करती थी गांजा सप्लाई, जब पुलिस की दबिश पड़ी तो मच गया हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो