scriptपेट्रोल पंप में चोरी करने के बाद गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई में कर रहे थे अय्याशी, अचानक पहुंच गई पुलिस | To Have Fun With Girlfriends Stealing In Petrol Pumps | Patrika News

पेट्रोल पंप में चोरी करने के बाद गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई में कर रहे थे अय्याशी, अचानक पहुंच गई पुलिस

locationबेमेतराPublished: Sep 11, 2018 12:56:01 am

चोरी गए मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करके आरोपियों तक पहुंची साइबर पुलिस, घेराबंदी कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bemetara Patrika

पेट्रोल पंप में चोरी करने के बाद गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई में कर रहे थे अय्याशी, अचानक पहुंच गई पुलिस

बेमेतरा. गंड़ई-धमधा मुख्य मार्ग पर ग्राम पथर्रीकला स्थित मां गढ़ीमहसर पेट्रोल पम्प में 27 और 28 अगस्त की दरमियानी रात पेट्रोल की बिक्री रकम 175415 रुपए और एक मोबाइल की चोरी करने वाले दो आरोपी को बेमेतरा क्राइम ब्रांच और सायबर टीम ने पतासाजी कर पकडऩे में सफलता पाई है। पकड़े गए आरोपियों ने अपनी-अपनी प्रेमिकाओं के साथ घूमने के लिए चोरी की थी।
मोबाइल ने खोला पथर्रीकला में चोरी का राज
पथर्रीकला स्थित मां गढ़ीमहसर पेट्रोल पम्प में चोरी की घटना पर थाना परपोड़ी में अपराध क्रमांक-64/18 धारा-380 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में बेमेतरा क्राइम ब्रांच और सायबर टीम ने चोरी किए गए मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपी पंकज साहू उर्फ पवन साहू पिता नरेन्द्र साहू (18 साल) निवासी दीपक नगर, थाना मोहन नगर, दुर्ग और राजू साहू उर्फ भूपेश पिता जनक राम साहू (28 साल) निवासी शंकर नगर, दुर्ग को अलग-अलग स्थानों से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई रकम नगदी 49300 और चोरी के पैसे से खरीदे गए मोबाइल और पुराना मोबाइल कुल रकम 66,300 रुपए को विधिवत जब्त कर थाना परपोड़ी के सुपूर्द किया गया है।
अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई और शिरडी में घूम रहे थे आरोपी
पेट्रोल पंप में चोरी करने के बाद दोनों आरोपी अपने-अपने प्रेमिकाओं को लेकर बाहर घूमने चले गए और वहां चोरी किए गए रुपए को खर्च कर रहे थे। आरोपी राजू साहू अपनी प्रेमिका को लेकर मुंबई चला गया था और पंकज साहू शिरडी घूमने गया था। क्राइम ब्रांच एवं साइबर टीम पुराने चोरी गए मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंच गई और घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए परपोड़ी थाना के सुपुर्द किया गया है।
क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई
इस कार्रवाई में प्रभारी क्राइम ब्रांच बेमेतरा निरीक्षक पीपी अवधिया, प्रआर अरविन्द शर्मा, प्रआर मोहित चेलक, आर रविन्द्र तिवारी, आर राजेश ध्रुव, आर राजकुमार भास्कर, आर लोकेश सिंह, आर पंचराम घोरबंधे, आर विक्रम सिंह, चालक आर ज्ञानेश्वर शुक्ला और क्राइम ब्रांच दुर्ग से आर सुरेश ध्रुव की सक्रिय भूमिका रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो