scriptप्रशासन ने छापेमारी कर जब्त किए बीस सिलेंडर | Administration raided and seized 20 cylinders | Patrika News

प्रशासन ने छापेमारी कर जब्त किए बीस सिलेंडर

locationबेतुलPublished: May 18, 2019 08:15:20 pm

Submitted by:

ghanshyam rathor

शनिवार को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के नौ अलग-अलग दुकानों में छापेमारी कर २० घरेलू एवं कमर्शियल सिलेंडर जब्त किए हैं।

 seized 20 cylinders

seized 20 cylinders

बैतूल। हिड़ली में एक होटल में सिलेंडर फटने की घटना के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने टीम गठित कर अवैध रूप से इस्तेमाल किए जा रहे सिलेंडरों की धरपकड़ शुरू कर दी है। शनिवार को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के नौ अलग-अलग दुकानों में छापेमारी कर २० घरेलू एवं कमर्शियल सिलेंडर जब्त किए हैं। प्रभारी एसडीएम कुमार शानू के नेतृत्व में तहसीलदार वैधनाथ वासनिक एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अमले ने जब्ती की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से होटल, ढाबे एवं टी स्टॉल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
बिना परमिशन के कमर्शियल सिलेंडर भी चला रहे
शनिवार सुबह कोठीबाजार क्षेत्र में जांच करने पहुंची टीम को बिकानेर स्वीट्स के गोदाम में १ घरेलू सिलेंडर मिला। जबकि नीले रंग के ४ कमर्शियल सिलेंडर बिना किसी अनुमति के उपयोग किए जा रहे थे। सिलेंडर के संबंध में जब पूछताछ की गई तो दुकानदार के पास कोई कागजात नहीं थे। जिसके चलते सिलेंडरों की जब्ती बनाई गई। इसी प्रकार टीम ने दानापानी रेस्टारेंट पहुंचकर वहां भी जांच पड़ताल की तो ५ घरेलू सिलेंडर मौके से जब्त किए गए। इनका उपयोग होटल में खाना बनाने के लिए किया जा रहा था। लक्की ढाबे से ३ घरेलू सिलेंडर और स्वाद स्वीट्स भंडार से २ कमर्शियल सिलेंडर पकड़े गए। कमर्शियल सिलेंडर बगैर अनुमति के उपयोग किए जा रहे थे। इसके अलावा जानी ढाबे, सांई दया टी कार्नर, होटल स्टूडेंट, कुवैत टी स्टॉल एवं सांई टी स्टॉल से एक-एक घरेलू सिलेंडर जब्त किया गया है। जब्त किए गए सभी सिलेंडरों को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है। इस प्रकार कुल २० सिलेंडर आज कार्रवाई के दौरान पकड़े गए हैं। कार्रवाई में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रणाल जाम्बुलकर, अमित चौधरी, नायब तहसीलदार इरपाचे, नजूल आरआई शंकर ङ्क्षसह रघुवंशी, पटवारी जितेंद्र पंवार आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो