scriptछह सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर लगा बेन | Ben on the movement of heavy vehicles on six roads | Patrika News
बेतुल

छह सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर लगा बेन

छह मार्गों पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया,परिवहन विभाग ने संज्ञान में लाया मामला

बेतुलOct 17, 2017 / 09:14 pm

Devendra Karande

gaurav path

Department of Transportation brought to the notice

बैतूल। भारी वाहनों की आवाजाही के कारण खराब हो रही प्रधानमंत्री सड़कों की स्थिति को देखते हुए एसडीएम न्यायालय द्वारा यात्री बसों को छोड़कर आठ टन एक्सल क्षमता से अधिक भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किए जाने के आदेश जारी किए हैं। दंड प्रक्रिया संहिता १९७३ की धारा १४४(२)के तहत यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किए गए हैं। आदेश की प्रति न्यायालय के नोटिस बोर्ड, तहसील कार्यालय एवं जनपद पंचायत तथा थाने में चस्पा की गई है। चिचोली जनपद सीईओ द्वारा मुनादी करवाकर एवं अन्य प्रभावी माध्यम से आम जनता को आदेश से अवगत कराया जा रहा है।
परिवहन विभाग ने संज्ञान में लाया मामला
परिवहन विभाग द्वारा मामले को संज्ञान में लाते हुए एक प्रतिवेदन एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। जिसमें बताया गया था कि परियोजना महाप्रबंधक म.प्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण बैतूल के अनुसार म.प्र ग्रामीण विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक १ एवं इकाई क्रमांक २ द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों पर डम्पर सहित भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है। जिससे गारंटी पीरियड से पहले ही सड़कों की हालत खराब हो रही है। सड़कों के खराब होने से आवागमन में दिक्कतें आना शुरू हो गई है। मामले में विभाग द्वारा परिवहन विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा गया था। जिसके बाद एसडीएम संजीव केशव पांडेय ने म.प्र मोटर यान नियम १९९४ नियम २१५ एवं दंड प्रक्रया संहिता १९७३ की धारा १४४ में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए छह मार्गों पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
रेत के अवैध परिवहन से जर्जर सड़कें
प्रधानमंत्री सड़कों के खराब होने का बड़ा कारण रेत का अवैध परिवहन किया जाना बताया जा रहा है। रात के वक्त डंपरों से ओवरलोड रेत भरकर प्रधानमंत्री सड़क से परिवहन किया जाता है। जिसके कारण सड़क जर्जर हो चुकी है। विभाग द्वारा इस मामले से पूर्व में कलेक्टर को भी अवगत कराया गया था। जिसके बाद चिन्हित सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजही प्रतिबंधित किए जाने के लिए कार्रवाई की गई।
इन मार्गों पर लगाया गया प्रतिबंध
मार्ग लंबाई
चिचोली से ढोढरामऊ 10.771
चिचोली से चूडिय़ा 2.200
चूडिय़ा से हरदू 3.900
हरदू से हरन्या 3.133
एनएच 59 से चूनाहजूरी 6.172
चूनाहजूरी से चिखली 5.420
(लंबाई किमीमीटर में दर्ज है।)

Home / Betul / छह सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर लगा बेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो