scriptमहुआ लाहन किया जब्त, कराया नष्ट | betul | Patrika News
बेतुल

महुआ लाहन किया जब्त, कराया नष्ट

आबकारी विभाग ने की छापामार कार्रवाई

बेतुलJan 24, 2020 / 11:13 pm

pradeep sahu

महुआ लाहन किया जब्त, कराया नष्ट

महुआ लाहन किया जब्त, कराया नष्ट

घोड़ाडोंगरी. आबकारी विभाग द्वारा सारणी और मुलताई वृत में एके माहोरे के नेतृत्व में हाइवे और ढाबों पर शराब को लेकर तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें खुशी ढाबा, हाइवे ढाबा,विजय ढाबा, बाबार्ची ढाबा,पर दबिश दी गई । व्रत सारणी में चोपना क्षेत्र के चिखल पाटी, मरका ढाना, झोली नो-1 और चोपना में कार्यवाई की गई। उक्त कार्यवाई 10 अपराधिक प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत बनाए गए। जियमें 5 पाव जिप्सी,8 पाव ओसी, ४ एमडीरम, 11 बोतल बीयर 15 पाव देशी मदिरा 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। साथ ही 100 किलो महुआ लाहन नष्ट किया गया। आबकारी विभाग द्वारा जप्त किए गए शराब का अनुमानित मूल्य १३ हजार ९५० रूपए का बताया जा रहा है।
26 जनवरी को रहेगा शुष्क दिवस
बैतूल. जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार उरांव ने बताया कि मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) के अनुसार देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों के निष्पादन की व्यवस्था वर्ष 2019-20 के द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उरांव ने बताया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी रविवार को बैतूल जिले की सीमा में स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा के विक्रय को निषिद्ध घोषित किया गया है। जिले की सीमा में स्थित समस्त देशी मदिरा दुकानें, विदेशी मदिरा दुकानें, एफएल-2, 3 एवं 7 अनुज्ञप्त परिसर (रेस्टॉरेंट/बार/केन्टीन) अनिवार्य रूप से बंद रखी जाएगी।

Home / Betul / महुआ लाहन किया जब्त, कराया नष्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो