scriptनेशनल हाइवे पर पलटी बस, एक दर्जन यात्री घायल | Bus overturned on national highway, a dozen passengers injured | Patrika News
बेतुल

नेशनल हाइवे पर पलटी बस, एक दर्जन यात्री घायल

चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोगली-मिर्जापुर जोड़ के पास बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे 59 पर रविवार तड़के यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

बेतुलOct 20, 2019 / 09:22 pm

ghanshyam rathor

A dozen passengers were injured when the bus overturned.

A dozen passengers were injured when the bus overturned.,A dozen passengers were injured when the bus overturned.,A dozen passengers were injured when the bus overturned.,A dozen passengers were injured when the bus overturned.,A dozen passengers were injured when the bus overturned.


चिचोली। चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोगली-मिर्जापुर जोड़ के पास बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे 59 पर रविवार तड़के यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें 2 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बैतूल-इंदौर 59 नेशनल हाईवे के चिचोली थाना अंतर्गत जोगली मिर्जापुर जोड़ के समीप इंदौर से चलकर नागपुर की ओर आ रही हंस ट्रेवल्स की बस रविवार तड़के मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। बस पलटते ही बस मे चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर पहुंची हंड्रेड डायल एवं पुलिसकर्मियों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घटनास्थल पर खाई एवं झाडिय़ां होने के कारण अंधेरे में यात्रियों को निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दुर्घटना में बस में एक दर्जन यात्री घायल हुए जिनमें दो की हालत गंभीर है। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बस में लगभग २५ यात्री सवार थे। घायलों में इंदौर निवासी प्रबुद्ध पिता मिथिलेश दुबे 36 साल , मालिनी पति गगन मिश्रा 67 साल निवासी इंदौर, अर्चना पति मिथिलेश दुबे63 साल, मोहम्मद साहिल पिता मोहम्मद अली 38 साल इंदौर शामिल है। घायलों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। थाना प्रभारी आरडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चालक पर केस दर्ज किया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पास में ही बिजली का खंभा लगा हुआ है। बस इससे टकराती तो गंभीर दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बैतूल से नागपुर फोरलेन पर बैतूलबाजार के आगे २६ सितंबर को भी एक बस पलट गई थी। जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए थे। बसों की तेज रफ्तार दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो