scriptछुरी से पांच बार हमला कर युवक की हत्या | Five times assault kills the young man | Patrika News
बेतुल

छुरी से पांच बार हमला कर युवक की हत्या

पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम

बेतुलSep 22, 2018 / 11:51 am

rakesh malviya

crime

आजमगढ़ क्राइम की खबरें

चिचोली. गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के चलते गुरुवार रात में थाना क्षेत्र के ग्राम जामठी में उत्साह का माहौल था। सभी बप्पा की विदाई में नाच गा रहे थे। ग्रामीणों पे खुशी-खुशी भगवान गणेश की प्रतिमा का विजर्सन किया। बताया जाता है कि विसर्जन जुलूस से वापस लौट रहे गांव के ही एक युवक की अन्य युवक ने पुरानी रंजिश को लेकर छुरी से ताबड़तोड़ पांच बार हमला कर दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। ग्राम जामठी निवासी २५ वर्षीय गुलाब इवने गांव में ही भगवान गणेश प्रतिमा जुलूस में शामिल हुआ था। विसर्जन के बाद युवक अपने घर लौट रहा था। गुलाब का पुरानी बात को लेकर गांव के ही रतन पिता चैतू से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि रतन ने अपने पास से छुरी निकाली और गुलाब पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गुलाब पर पीट,गले,कंधे और गाल पर हमला किया। गंभीर घाव लगने से गुलाब की मौके पर ही मौत हो गई। गुलाब के भाई कमलेश ने उसे बचाने का प्रयास किया,लेकिन असफल रहा। घटना के बाद रतन फरार हो गया। गुलाब के परिजनों ने रात में डायल १०० को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। जांच के बाद कमलेश की रिपोर्ट पर आरोपी रतन पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है
इनका कहना
गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन कर घर वापस लौट रहे युवक की पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है। आरोपी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
आरडी शर्मा, थाना प्रभारी पुलिस चौकी, चिचोली
ट्रेन में मोबाइल चोरी के दो आरोपी धराए
बैतूल. आमला जीआरपी द्वारा ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों ही आरोपी के पास से जीआरपी ने दो मंहगे मोबाइल फोन जब्त किए है। आमला जीआरपी थाना प्रभारी शिवनारायण मिश्रा ने बताया कि फरवरी और मार्च माह में हुई चोरी के मोबाइल को सीडीआर पर डाला गया था, जिसके आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फरवरी माह में नागपुर निवासी मनोज पिता सुरेश राव धनकर भोपाल से नागपुर के लिए जीटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। इनका मोबाइल सफर के दौरान इटारसी से धाराखोह के बीच में चोरी हो गया था। उन्होंने जीआरपी आमला थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर जीआरपी द्वारा मोबाइल को सीडीआर पर डाला था। सीडीआर के आधार पर रानीपुर थाने के ग्राम नांदू निवासी २० वर्षीय जीवन पिता धनस बारस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से जीआरपी द्वारा मोबाइल फोन जब्त किया है। वहीं ३१ मार्च को ट्रेन में हुई एक अन्य चोरी की घटना में नागपुर निवासी २२ वर्षीय रोहित उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास में जीआरपी को १३ हजार रूपए कीमत का मोबाइल फोन जब्त किया है। पकड़े गए दोनों ही युवकों को जीआरपी गुरूवार को द्वारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को ही जेल भेज दिया गया।

Home / Betul / छुरी से पांच बार हमला कर युवक की हत्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो