scriptMemorandum submitted to Governor demanding opening of produce market | किसानों का दर्द..फसल बेचने तय करना पड़ता है 120 किमी. का सफर | Patrika News

किसानों का दर्द..फसल बेचने तय करना पड़ता है 120 किमी. का सफर

locationबेतुलPublished: Nov 30, 2021 09:32:14 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

20 साल से उठ रही मांग..भीमपुर, दामजीपुरा में उपज मंडी खोलने की मांग

fasal.jpg

बैतूल. भीमपुर दामजीपुरा क्षेत्र के जनजातीय किसानों की हालत कई वर्षो से खराब है। यहां किसानों की समस्या यह है कि उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए 100 से 120 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ता है। क्षेत्र में कहने को तो किसान नेताओं की कमी नहीं हैं, लेकिन मंडी की कमी दूर करने कोई प्रयास नहीं कर रहे है। इससे किसानों में इन नेताओं के प्रति भी असंतोष बना है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.