scriptपिता ने बेटे की शादी के लिए 50 हजार में खरीदी नाबालिग बहू | Minor girl bought for son's marriage | Patrika News
बेतुल

पिता ने बेटे की शादी के लिए 50 हजार में खरीदी नाबालिग बहू

महिला ने युवक के साथ में ने मंदसौर में बेची थी नाबालिग युवती को, परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी

बेतुलMar 29, 2018 / 12:23 pm

sanjeev dubey

teen girl misdead by boy

teen girl misdead by boy

बैतूल. मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने के ग्राम अमरपुर में एक पिता ने अपने बेटे की शादी करने के लिए जिले की एक नाबालिग को बहू बनाने के लिए ५० हजार रूपए में खरीदा था। मोती वार्ड बारस्कर कॉलोनी निवासी एक नाबालिग युवती को टिकारी निवासी शिवकली धुर्वे और श्याम राठौर ने मंदसौर जिले के ग्राम अमरपुर में पाटीदार परिवार को 50 हजार में बेच दिया था। दोनों नाबालिग को बेचकर वापस आ गए थे। मंदसौर जिले के आमपुर निवासी २२ वर्षीय वरडीचंद पाटीदार ने बताया कि 8 मार्च को उनके पिता ने बैतूल जिले की नाबालिग को दो लोगों से 50 हजार रूपए में खरीदकर उससे शादी कराई थी। मोती वार्ड बारस्कर कॉलोनी निवासी नाबालिग लडक़ी के अपहरण किए जाने की शिकायत परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत छह मार्च को दर्ज कराई थी। चार मार्च को नाबालिग लातपा हो गई थी। शिकायत के बाद में पुलिस ने मंदसौर से नाबालिग को खोजने के लिए एक दल गठित किया था। परिजनों ने जिन लोगों पर बेटी को बेचने का संदेह किया था। पुलिस ने उनकी सहायता से मंदसौर तक पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
गांव के दो दलालों ने किया था सौंदा
नाबालिग से शादी करने वाले युवक ने बताया कि उसके पिता से गांव के दो दलालों ने ५० हजार में उसके लिए पत्नी खरीदी थी। दलालों ने जिस लडक़ी को मेरे पिता को बेचा है, उसकी उम्र १८ वर्ष बताई थी, लेकिन अब पता चल रहा है कि उसकी उम्र कम है। मंदसौर जिले निवासी बालमुकुद पाटीदार ने लडक़ी को दिखाया था और उन्होंने ही पिता से पैसे लिए थे। बालमुंकद पाटीदार का ससुराल बैतूल जिले के ग्राम टिगरियां में होने की बात कही जा रही है। मामलें में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस प्रकार के अन्य मामले भी सामने आने की बात कही जा रही है। पुलिस मामले को अंतरराज्यीय गिरोह से जोडक़र देख रही है।

Home / Betul / पिता ने बेटे की शादी के लिए 50 हजार में खरीदी नाबालिग बहू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो