scriptनाबालिग का बलात्कार, अपहरण कर बेचने वाले दो अन्य आरोपी गिरफ्तार | Minor raped, two other accused of kidnapping and selling arrested | Patrika News
बेतुल

नाबालिग का बलात्कार, अपहरण कर बेचने वाले दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने के बाद उसे सवा लाख रुपए में बेचने के मामले में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बेतुलAug 14, 2020 / 09:30 pm

Devendra Karande

नाबालिग का अपहरण कर बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार

Absconding accused arrested

चिचोली। नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने के बाद उसे सवा लाख रुपए में बेचने के मामले में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि ४० वर्षीय दानूसिंह पिता लालसिंह सीसोदिया जाति राजपूत निवासी पिपलिया नानकर थाना सुसनेर जिला आगर मालवा एवं ३२ वर्षीय कालूसिंह पिता मोहनसिंह जाति राजपूत निवासी पिपलिया नानकर थाना सुसनेर जिला आगर मालवा को शुक्रवार गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी विनोद कापसे निवासी झल्लार, नकुल छेरके निवासी मोहटा एवं गुलशन देशमुख निवासी धनोरा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। घटना को लेकर बताया गया कि 26 अप्रेल२०१९ को थाना क्षेत्र के ग्राम से एक अवयस्क लड़की को अज्ञात आरोपियों द्वारा अपहरण कर ले जाया गया था। जिसकी रिपोर्ट उसके पिता द्वारा दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान ग्राम पिपलिया नानकर थाना सुसनेर जिला आगर मालवा से 29 मई 20२० को बरामद कर लाया गया था। पीडि़ता द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बताया गया था कि आरोपीगण विनोद,नकुल, गुलशन द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाया गया था। ग्राम पिपलिया नानकर में कालू सिंह, कमल गुर्जर, बनेसिंह गुर्जर के कहने पर दानूसिंह को एक लाख २५ हजार रुपए में बेच दिया था। इस प्रकरण अभी तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। प्रकरण में अभी भी दो अभियुक्त कमल व बने सिंह फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है । उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पीडि़ता को दस्तयाब करने में उनि अनिल राहोरिया, प्र.आर. अशोक सातनकर, शंकरसिंह, आरक्षक रामकृष्ण, देवीसिंह, म.आर.ममता, सिवानी एवं नगर रक्षा समिति सदस्य द्वारा प्रयास किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो