scriptअमृतम जलम् अभियान में श्रमदान करने वाली संस्थाएं हुई पुरस्कृत | Organizations doing Shramdaan in Amritam Jalam campaign were rewarded | Patrika News
बेतुल

अमृतम जलम् अभियान में श्रमदान करने वाली संस्थाएं हुई पुरस्कृत

विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ कार्यक्रममां शारदा सहायता समिति ने ६५ संस्थाओं को दिया पर्यावरण प्रहरी सम्मान संस्थाओं को पुरस्कृत किया। पौधों की आरती की गई।

बेतुलJun 05, 2023 / 09:30 pm

ghanshyam rathor

Organizations doing Shramdaan in Amritam Jalam campaign were rewarded,Organizations doing Shramdaan in Amritam Jalam campaign were rewarded

Organizations doing Shramdaan in Amritam Jalam campaign were rewarded,Organizations doing Shramdaan in Amritam Jalam campaign were rewarded


बैतूल। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रामनगर स्थित महारानी लक्ष्मी बाई गार्डन में अनूठा कार्यक्रम आयोजित कर पौधे की आरती की गई और प्रसाद बांटा गया। वही पर्यावरण जागरुकता को लेकर काम कर रही ६५ संस्थाओं को पर्यावरण प्रहरी सम्मान दिया। इस मौके पर खासतौर से पत्रिका के अमृतम जलम् अभियान में श्रमदान करने वाली संस्थाओं का सम्मान हुआ। कार्यक्रम मां शारदा सहायता समिति और नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के तत्वावधान में हुआ।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण का महत्व समझना होगा और इसके संरक्षण के लिए कार्य करने होंगे। तभी सही मायने में पर्यावरण बेहतर हो सकेगा पर्यावरण को बचाने युवाओं की महती जिम्मेदारी है। पौधों की आरती व पौधों का प्रसाद एक सराहनीय पहल है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि पर्यावरण का असंतुलन होने से मौसम में काफी फेरबदल हो गया है। बारिश और गर्मी कभी भी हो रही है यह पर्यावरण के असंतुलन का ही कारण है। उन्होंने बेतूल में पर्यावरण को लेकर जिस तरह से कार्य किए जा रहे हैं उसकी सराहना की। स्वछता ब्रांड एम्बेसेडर नेहा गर्ग ने कहा कि वेस्ट से बेस्ट को बनाकर भी हम पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत कुछ कर सकते है। इस मौके पर अतिथि के रुप में नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर,एसडीओपी शृष्टि भार्गव,मुख्य नगरपालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारीज से बीके मंजू,नेशनल मजदूर संघ के अशोक कटारे,रेडक्रास के प्रदेश प्रतिनिधि संजय शुक्ला,तूलिका पचौरी,महेंद्र मालवीय,अनंत तिवारी, स्वचछता निरीक्षक संतोष्त धनेलिया,संजय सोलंकी,राजकुमार राठौर आदि उपस्थित थे।
पौधों की हुई आरती,दिया प्रसाद
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पौधों का पूजन कर सार्वजनिक रूप से पौधों की आरती गीत,संगीत के साथ की गई। पौधों की आरती के बाद पौधों का प्रसाद भी उपस्थित जन समूह को बांटा गया। सभी ने पेड़ पौधों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मैं भी बनूंगा पर्यावरण मित्र करूंगा पर्यावरण की रक्षा फ्लेक्स पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। शैलेन्द्र बिहारिया ने सभी को पर्यावरण स्वछता व संरक्षण की शपथ दिलाई। पेड़ों ने अपनी आत्मकथा चित्रों के माध्यम से कहानी के रूप में प्रदर्शित की।
इन संस्थाओं का किया सम्मान
पत्रिका के अमृतम जलम् अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र, रजक समाज, दिलखुश ग्रुप, कलचुरी समाज, प्रदीपन संस्था, चाइल्ड लाइन, मां शारदा सहायता समिति, शिक्षक संघ, लाडो फाउंडेशन, प्रत्याशा महिला एवं बाल उत्थान समिति, वंडर ग्रुप, हिंदू जागरण मंच, साईं मंडल समिति, प्रगति सेवा समिति, ग्रीन टाइगर, रेडक्रास सोसाइटी, ओम साईं समिति, शिक्षक संघ ब्राह्मण समाज, राजपूत समाज, नेशनल ह्यूमन राइट, नगर पालिका,खेल युवा कल्याण विभाग आदि संस्थाओं ने श्रमदान कर सहयोग किया था। इन सभी संस्थाओं सहित ६५ संस्थाओं का मां शारदा सहायता समिति ने पर्यावरण प्रहरी सम्मान 2023 से अलंकृत किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो