scriptएक घंटे चली पीआइसी की बैठक, सर्वसम्मति से पास हो गए 18 प्रस्ताव | PIC meeting sarni betul | Patrika News
बेतुल

एक घंटे चली पीआइसी की बैठक, सर्वसम्मति से पास हो गए 18 प्रस्ताव

नगरपालिका परिषद सारनी में सोमवार को प्रेसिडेंट इन काउंसिल की दसवीं बैठक हुई

बेतुलSep 24, 2018 / 11:32 pm

pradeep sahu

PIC meeting sarni betul

एक घंटे चली पीआइसी की बैठक, सर्वसम्मति से पास हो गए १८ प्रस्ताव

सारनी. नगरपालिका परिषद सारनी में सोमवार को प्रेसिडेंट इन काउंसिल की दसवीं बैठक हुई। जिसमें नपाध्यक्ष, सीएमओ, सभी विभागों के अधिकारी और पीआईसी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में बिना किसी विवाद के सर्वस्म्मति से सभी १८ प्रस्ताव पास हो गए। बैठक में १९ सितंबर २०१८ के परिपालन में चयनित पदोन्नति कर्मचारियों की पदोन्नति आदेश जारी करने पर विचार व निर्णय लिया गया। इसी तरह १६ मई २००७ के पश्चात रखे गए व वर्तमान में कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमित करने पर विचार। वार्ड नंबर २२ में रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य की बढ़ाई गई समयावधि की पुष्टि करने पर विचार। सहायक राजस्व निरीक्षक की परिवीक्षा अवधि समाप्त कर स्थाई करण किए जाने पर विचार व निर्णय। अध्यापक संवर्गों की विभागीय क्रमोन्नति समिति के सदस्यों की बैठक २२ सितंबर में पारित निर्णय अनुसार निकाय क्षेत्रांतर्गत शालाओं में पदस्थ अध्यापक संवर्गों को १२ वर्ष पश्चात प्रथम क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने पर विचार और निर्णय के अलावा निर्माण कार्यों की निविदा दरें। निर्माण कार्यों की प्राप्त निविदा दरें निविदा समिति की अनुशंसा अनुसार स्वीकृत्ति पर विचार व निर्णय। वार्ड नंबर ३५ में सांस्कृतिक मंच व पेविंग ब्लाक निर्माण लागत की प्रशासकीय स्वीकृत्ति। वार्ड नंबर २९ में नाली निर्माण। वार्ड नंबर ३१, ३२ में अंबेडकर प्रतिमा के ऊपर छत सहित मंच निर्माण। मूर्ति के निकट छत समेत लेटबाथ निर्माण। वार्ड नंबर ६ में आरसीसी नाली व कवर्ड नाला निर्माण। वार्ड नंबर ३१ में नाली निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृत्ति पर विचार व निर्णय लिया गया। वार्ड नंबर २८ में तीन स्थानों पर पानी की टंकी निर्माण की समयावधि बढ़ाने। वार्ड २५ में आरसीसी नाली निर्माण। वार्ड ३२ में गायत्री मंदिर की बाउंड्रीवाल सुधार। वार्ड ६ में सीसी रोड निर्माण। वार्ड १ से ३६ तक विभिन्न स्थानों पर हाफ राउंड नाली फिक्सिंग के रेट टेंडर लगाने जाने। ह्यूम पाइप फिक्सिंग रेट टेंडर लगाने जाने और नपा द्वारा निर्मित मंच, मंगल भवन, बाउंड्रीवाल तथा अन्य संपत्तियों की पुताई कार्य की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृत्ति और टेंडर लगाए जाने पर विचार कर निर्णय लिया गया। बैठक शाम ४ से ५ बजे तक चली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो