scriptपढ़े, पुलिस का देशी जुगाड़, फव्वारे की मशीन से सेनेटाइजर यंत्र बनाया | Police's native jugaad, fountain machine made sanitizer machine | Patrika News
बेतुल

पढ़े, पुलिस का देशी जुगाड़, फव्वारे की मशीन से सेनेटाइजर यंत्र बनाया

गर्मी के मौसम में होने वाले शादी विवाह समारोह में आपने अक्सर देखा होगा कि गेट के पास पानी का फव्वारा छोडऩे वाली मशीन लगी रहती थी, जो पानी की फुहार से लोगों को ठंडक प्रदान करती थी। पुलिस ने जुगाड़ लगाकर इन्हीं मशीनों का उपयोग सेनेटाइजर संयंत्र के लिए किया है। पानी की जगह अब इस मशीन से सेनेटाइजर की फुहार निकलती है।

बेतुलApr 05, 2020 / 08:01 pm

Devendra Karande

पुलिस  का देशी जुगाड़

  Sanitizer plant installed in Superintendent of Police Office,  Sanitizer plant installed in Superintendent of Police Office,  Sanitizer plant installed in Superintendent of Police Office

बैतूल। गर्मी के मौसम में होने वाले शादी विवाह समारोह में आपने अक्सर देखा होगा कि गेट के पास पानी का फव्वारा छोडऩे वाली मशीन लगी रहती थी, जो पानी की फुहार से लोगों को ठंडक प्रदान करती थी। पुलिस ने जुगाड़ लगाकर इन्हीं मशीनों का उपयोग सेनेटाइजर संयंत्र के लिए किया है। पानी की जगह अब इस मशीन से सेनेटाइजर की फुहार निकलती है। जिससे इस संयंत्र के जरिए खुद को सेनेटाइज किया जा सकता है। रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में यह मशीन लगाई गई। एसपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस कार्यालय में सेनेटाइजर संयंत्र लगाया गया है। सभी जवान जो ड्यूटी पर जाएंगे पहले यहां आएंगे और स्वयं को सेनेटाइजर करेंगे। ड्यूटी से लौटने के बाद भी वे वापस सेनेटाइजर होकर यहां से अपने घर जाएंगे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अलावा थानों में भी यह मशीनें लगाई जा रही है ताकि पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके।

Home / Betul / पढ़े, पुलिस का देशी जुगाड़, फव्वारे की मशीन से सेनेटाइजर यंत्र बनाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो