scriptजिला अस्पताल से महिला का नवजात बच्चा चोरी | Theft of a newborn baby from a district hospital | Patrika News
बेतुल

जिला अस्पताल से महिला का नवजात बच्चा चोरी

जिला अस्पताल से रविवार शाम साढ़े चार बजे के लगभग एक नवजात बच्चा चोरी हो गया, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

बेतुलOct 08, 2018 / 03:16 pm

rakesh malviya

Theft of a newborn baby from a district hospital

जिला अस्पताल से महिला का नवजात बच्चा चोरी

बैतूल. जिला अस्पताल से रविवार शाम साढ़े चार बजे के लगभग एक महिला का नवजात बच्चा चोरी हो गया। महिला ने इसकी शिकायत अस्पताल चौकी में की है। जिसके बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बच्चा चोरी की घटना से अस्पताल में हडक़ंप मच गया है। ग्राम झगडिय़ा निवासी चम्पी पति मनोज उइके ने बताया कि आठ दिन पहले जिला अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। चार दिन पहले नार्मल डिलवेरी के दौरान एक नवजात बालिका को जन्म दिया। रविवार शाम को चार बजे के लगभग जिला अस्पताल से छुट्टी हुई थी। पीएनएसी वार्ड में सिस्टर ने छुट्टी होने पर पर्चे पर हस्ताक्षर के लिए बुलाया था। अन्य पर्चा नहीं लाने सिस्टर ने पर्चा लाने के लिए कहा। दोबारा अपने मदर वार्ड में जाने लगी। इस दौरान बच्ची बहुत अधिक रो रही थी। पीएनसी वार्ड के चैनल गेट के पास ही खड़ी एक युवती ने कहा कि बच्ची को मेरे पास दे दो और पर्ची लेकर आ जाओ। युवती को अपनी बच्ची को दिया। वापस पर्ची लेकर आई तो युवती गायब थी। युवती बच्चा लेकर फरार हो गई। इसकी सूचना पुलिस और अस्पताल प्रशासन को दी।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बच्चा चोरी की घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिस युवती को बच्चा दिया जाना बताया जा रहा है। बताया जाता है कि जब सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो युवती के पास बच्चा नहीं दिख रहा है। जिससे संभावना जताई जा रही कि युवती ने शायद अन्य किसी व्यक्ति को बच्चा दे दिया गया होगा। इधर पुलिस एसएनसीयू के कैमरे खंगालने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि एसएनसीयू के कैमरे लगे हुए वह ऑनलाइन होने से भोपाल से ऑपरेट होते हैं। सीसीटीवी कैमरे देखने के बात यह भी संभावना जताई जा रही है कि दूसरी बार जब महिला आई तो उसके पास में बच्चा नहीं था, जिससे मदर वार्ड से बच्चा गायब होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रात आठ बजे तक महिला के नवजात बच्ची का कही पर भी पता नहीं चल सका था। वहीं बच्चा चोरी होने से महिला का रो-रोकर बुरा हाल है।
इनका कहना
महिला ने अपना बच्चा चोरी होने की शिकायत की है। बच्चे की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
एसके वर्मा,चौकी प्रभारी जिला अस्पताल बैतूल।

Home / Betul / जिला अस्पताल से महिला का नवजात बच्चा चोरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो