scriptशिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में आज बेटियां बेटों से पीछे नहीं हैं : मंत्री पटेल | Today daughters are not behind sons in every field from education: Min | Patrika News
बेतुल

शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में आज बेटियां बेटों से पीछे नहीं हैं : मंत्री पटेल

– कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षाओं में जिला एवं प्रदेश की मैरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का कृषि मंत्री ने किया सम्मान

बेतुलMay 29, 2023 / 09:03 pm

rakesh malviya

शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में आज बेटियां बेटों से पीछे नहीं हंै : मंत्री पटेल

हरदा. जिला पंचायत में प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान करते कृषि मंत्री।

हरदा. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान शुरू किया था, जिसके परिणाम अब सामने आने लगे हैं, क्योंकि आज सम्मानित हुए 12 विद्यार्थियों में 10 बेटियां व 2 बेटे शामिल हंै। पहले बेटी के जन्म पर परिवारजन दुखी होते थे, लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना व मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना जैसी योजनाओं से अब बेटी परिवार पर बोझ नहीं रही हैं। इसलिए बेटी के जन्म पर भी अब खुशियां मनाई जाती है। आज शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से पीछे नहीं है। यह बात कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में जिला एवं मैरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों के प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी हिस्सा लें, क्योंकि इसके जरिए भी वे अपने जिले एवं देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए आगे भी यदि आर्थिक सहायता की जरुरत हो तो हर मेधावी विद्यार्थी को उच्च शिक्षा के लिए आगे भी आर्थिक मद्द दी जाएगी। पटेल ने हरदा जिले के कक्षा 10 वी एवं 12 वी बोर्ड परीक्षाओं की मैरिट मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
जिले के इन विद्यार्थियों को दी सम्मान राशि
कृषि मंत्री पटेल ने कक्षा 10 वीं की राज्य स्तर प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली छात्रा चेताली पुनासे तथा जिले की मैरिट लिस्ट में पहला स्थान पाने वाले भावेश राजपूत को 21-21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। वहीं छात्रा श्रद्धाए उर्वशी, जेनब शफी व लालनी को 11-11 हजार रुपए की सम्मान निधि देने की घोषणा की। इसके अलावा हायर सेकेंडरी 12 वीं की परीक्षा की प्रदेश मैरिट सूची में स्थान पाने वालीं वाणिज्य संकाय की छात्रा प्रियंका बांके व श्रुति गुर्जर को भी 21-21 हजार, जिला प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र कृष्णा कुशवाह को भी 21 हजार और छात्र कृति प्रजापति, प्रियांशी शर्मा व प्रीति बांके को भी 11-11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोद, जिपं सीईओ रोहित सिसोनिया, जिला पंचायत सदस्य कमलेश सेजकर, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, डीपीसी मुकेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Home / Betul / शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में आज बेटियां बेटों से पीछे नहीं हैं : मंत्री पटेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो