व्यापारियों ने सराफा दुकान बंद रखकर की असामाजिक तत्व पर कार्रवाई की मांग
बेतुलPublished: May 31, 2023 09:13:41 pm
कलेक्टर को ज्ञापन देकर उनकी छबि खराब होने की जानकारी दी


हरदा. शहर के घंटाघर बाजार में धरना देते सराफा व्यापारी।
हरदा. सराफा दुकानों के प्रति लोगों में भ्रामक जानकारी देने वाले असामाजिक तत्व प्रदीप शर्मा निवासी गोलापुरा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने नाराज शहर के सराफा व्यापारियों ने बुधवार को अपनी दुकानें बंद रखकर घंटाघर बाजार में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। इसके बाद व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट जाकर कलेक्टर ऋषि गर्ग को ज्ञापन दिया। हरदा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि उक्त व्यक्ति लंबे समय से सोशल मीडिया के गु्रपों में हरदा सराफा से सोने-चांदी के आभूषण नहीं खरीदने और अनर्गल आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है। जबकि वे शासन के मापदंडों के अनुसार ही कारोबार कर रहे हैं। मगर उक्त असामाजिक तत्व आए दिन सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी डालकर ग्राहकों को गुमराह कर रहा है। इसके कारण उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर समस्त सराफा व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर घंटाघर बाजार में धरना दिया। सोनी ने बताया कि दिनभर धरना देने के बाद शाम को सभी सराफा व्यापारी जिला कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर गर्ग को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर उन्होंने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय कैट जिलाध्यक्ष सरगम जैन, व्यापारी प्रकोष्ठ के चंद्रशेखर अग्रवाल, सराफा एसोसिएशन उपाध्यक्ष शरद अग्रवाल, शेरसिंह राजपूत, सचिव अंकित सराफ, बकुल लल्ला, जितेंद्र पांडे, रवींद्र सोनी, मनीष सोनी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
सराफा व्यापारियों की खबर में इस बॉक्स को लगना देना।
जिला अधिवक्ता संघ ने एसपी को दिया ज्ञापन
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव ने बताया कि सराफा एसोसिएशन द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य प्रदीप शर्मा पर मनगढंत मिथ्या आरोप लगाते हुए बार-बार असामाजिक तत्व बताकर अपमानित किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सराफा एसोसिएशन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एसपी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता के सभी सदस्यों का प्रोफेशन सम्मानित होता है। इस घटना से अधिवक्ता शर्मा एवं उनका परिवार काफी दुखी है।