scriptसोशल मीडिया पर खबरों का हो रहा अर्थ से अनर्थ | Widespread meaning of news on social media | Patrika News
बेतुल

सोशल मीडिया पर खबरों का हो रहा अर्थ से अनर्थ

राजीव खंडेलवाल द्वारा लिखी गई पुस्तक कुछ सवाल जो देश पूछा रहा के विमोचन कार्यक्रम

बेतुलMay 17, 2018 / 09:25 pm

ghanshyam rathor

Addressing the program, Uma Bharti

Addressing the program, Uma Bharti


बैतूल। सोशल मीडिया से आज पल भर में पूरी जानकारी एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच रही है। जिसके चलते कई घटनाओं में अर्थ का अनर्थ हो जा रहा है। यह बात गुरूवार को लेखक राजीव खंडेलवाल द्वारा देश के ज्वलंत मुद्दों पर लिखी गई पुस्तक कुछ सवाल जो देश पूछा रहा के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया के कारण ही कटुआ में हुई नाबालिग के साथ में दुराचार की घटना का अस्तिव ही बदल कर रख दिया। मामले में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें वायरल की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने से परहेज नहीं करना चाहिए। कार्य को आंनद लेकर करना चाहिए। आरक्षण के मामले में उन्होंने कहा कि जब तक समाज के निचले तबके को आरक्षण का लाभ नहीं मिल जाता है, तब तक आरक्षण जारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने नदियों और गायों को बचाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। प्लाटिक की पन्नी पर प्रतिबंध होने पर भी इसके उपयोग को लेकर चिंता जाहिर की है। प्लाटिक की पन्नी खाने से गाय की मौत पर चिंता जाहिर की है। कार्यक्रम को देश प्रख्यात पत्रकार डॉ वेदप्रताप वैदिक ने भी संबोधित किया । उन्होंने कहा कि आज वर्तमान में देश में तेजी से राजैनिक समीकरण बदल रहे है। पुस्तक के विमोचन अवसर पर कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख , आनंद पांडे, , राष्ट्रीय एकता समिति के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, अरविंद शीले, नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देसमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Home / Betul / सोशल मीडिया पर खबरों का हो रहा अर्थ से अनर्थ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो