scriptभदोही के नुमान आजम खान बने जज, सिविल जज जूनियर डिवीजन की परीक्षा में हासिल किया आठवां रैंक | Bhadohi Son Numan azam khan became civil Judge | Patrika News
भदोही

भदोही के नुमान आजम खान बने जज, सिविल जज जूनियर डिवीजन की परीक्षा में हासिल किया आठवां रैंक

हायर सेकंडरी व सीनियर सेकेंडरी की शिक्षा सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज से ली, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से किया था ग्रेजुएशन ।

भदोहीFeb 13, 2020 / 09:34 pm

Akhilesh Tripathi

Numan azam khan became civil Judge

भदोही के नुमान आजम खान बने जज

भदोही. अगर आप में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो मुश्किल से मुश्किल परिस्थति में भी सफलता हासिल की जा सकती है । ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भदोही के नुमान आजम खान ने। नुमान आजम खान ने झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के सिविल जज जूनियर डिविजन के सेलेक्शन में आठवां रैंक पाकर जनपद समेत समस्त क्षेत्रवासियों का मान बढ़ाया है।

गोपीगंज क्षेत्र के मेवाड़ापुर गांव निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता माबूद खान के भतीजे व मरहूम आजम खान उर्फ़ दारा खान के पुत्र नुमान आजम खान झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन सिविल जज जूनियर डिवीजन में 8वां रैंक पाकर जज बने जिसको लेकर जहां परिजनों में खुशी का लहर व्याप्त है । शुरू से ही मेधावी छात्र रहे नुमान आजम खान की हायर सेकंडरी व सीनियर सेकेंडरी की शिक्षा सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज में हुई, इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से किया, इसके बाद वह एलम एलएलबी कैंपस लॉ सेंटर यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली में गोल्ड मेडलिस्ट रहे।
BY- MAHESH JAISWAL

Home / Bhadohi / भदोही के नुमान आजम खान बने जज, सिविल जज जूनियर डिवीजन की परीक्षा में हासिल किया आठवां रैंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो