scriptभाजपा की कब्जे वाली विधानसभा सीट ही हार गए BJP प्रत्याशी | BJP MP Ramesh Bind Loss in BJP Led Vidhan Sabha in Bhadoh | Patrika News
भदोही

भाजपा की कब्जे वाली विधानसभा सीट ही हार गए BJP प्रत्याशी

अपने ही गढ़ में हजारों वोटों से पीछे रह गए बसपा प्रत्याशी।

भदोहीMay 27, 2019 / 11:03 am

रफतउद्दीन फरीद

Ranmgnath Mishra Ramesh Bind

रंगनाथ मिश्रा रमेश बिंद

भदोही . उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीटों में दो पर भाजपा, दो पर बसपा और एक विधानसभा पर निर्दल विधायक का कब्जा है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और बसपा के बीच लड़ाई बराबरी की मानी जा रही थी लेकिन चुनाव परिणाम सामने आने के बाद भजपा के कब्जे वाली भदोही विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी हजारो वोटों से पीछे रहे लेकिन भाजपा के कब्जे वाली औराई विधानसभा सीट से आगे रहे तो उनको बसपा के कब्जे वाली हंडिया सीट और निर्दल विधायक विजय मिश्र के कब्जे वाली ज्ञानपुर सीट से बड़ी बढ़त मिली। लेकिन जिस औराई विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा कई बार विधायक और मंत्री रहे उन्हें वहां पीछे रहना पड़ा। भदोही लोकसभा अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट भदोही, औराई, ज्ञानपुर, हंडिया और प्रतापपुर आती है। चुनाव में आये परिणाम के बाद भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द को 43615 मतो से जीत हासिल हुई। इसमे ज्ञानपुर विधानसभा से भाजपा 28171 हजार, औराई से 8454 हजार व हंडिया से 14258 वोट से आगे रही और भदोही विधानसभा में 6794 वोट और प्रतापपुर विधानसभा में 557 वोट से बसपा आगे रही। वही बसपा के प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा औराई विधानसभा के रहने वाले हैं और वो यहां से कई बार विधायक और मंत्री रहे हैं। औराई विधानसभा उनका गढ़ माना जाता है लेकिन अपने गढ़ में ही उनको शिकस्त मिली। औराई में भाजपा से विधायक दीनानाथ भाष्कर हैं और वोटिंग के दिन पीठासीन अधिकारी ने उनपर मारपीट का आरोप लगाया था। बाद में हलफनामा देकर आरोपों से मुकर गए लेकिन विधायक के उपर उस मामले में मुकदमा दर्ज है।
By Mahesh Jaiswal

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो