scriptPanchayat Election: पंचायत चुनाव में बगावत पर बीजेपी सख्त, प्रदेश अध्यक्ष ने बागियों की लिस्ट तैयार करने को कहा | BJP UP Chief Upset on Rebellion in Panchayat Election | Patrika News

Panchayat Election: पंचायत चुनाव में बगावत पर बीजेपी सख्त, प्रदेश अध्यक्ष ने बागियों की लिस्ट तैयार करने को कहा

locationभदोहीPublished: Apr 11, 2021 11:00:02 am

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्व्तंत्रदेव सिंह (Swatantra dev Singh) ने भदोही पहुंचकर 15 अप्रैल को होने वाले मतदान के पहले लगातार तीन दिन तक धुुआंधार चुनाव प्रचार का निर्देश दिया। पंचायत चुनाव में (Panchayat Election) पार्टी प्रत्याशियों का सहयोग न करने वाले कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों की सूची बनाने का निर्देश

Swatantra dev singh

स्वतंत्रदेव सिंह

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

भदोही. जिला पंचायत चुनाव में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह लगातार अलग अलग जिलों के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर चुनावी रणनीति बनाते हुए पार्टी नेताओं से फीडबैक भी ले रहे हैं। भदोही जिले में प्रदेश अध्यक्ष शनिवार की रात नौ बजे पार्टी कार्यालय पर पहुंचे और यहां करीब 12 बजे रात तक पंचायत चुनाव को लेकर अलग अलग बैठकें की गईं।

इसे भी पढ़ें- भजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के परिवार में बगावत, बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो भाई-भतीजे


प्रदेश अध्यक्ष ने भदोही में चुनाव संचालन समिति, पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग अलग बैठकें कीं। इस दौरान भदोही जिले में 15 अप्रैल को होने वाले मतदान से पूर्व कोरोना नियमों का पालन करते हुए प्रत्याशियों के पक्ष में पूरी ताकत से चुनाव प्रचार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ता खुद को प्रत्याशी मनाकर चुनाव में जीत दिलाने का प्रयास करें। इस दौरान बैठकों में कुछ शिकायतें भी सामने आई जिसपर उन्होंने पार्टी प्रत्याशी का सहयोग न करने वाले बागी नेताओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: बगावत की तपिश से बेचैन सियासी कुनबे


बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, चुनाव प्रभारी संजय राय, पंचायत चुनाव संयोजक नागेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

By Mahesh Jaiswal

https://twitter.com/swatantrabjp?ref_src=twsrc%5Etfw
https://www.dailymotion.com/embed/video/x80emzf
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो