scriptहाथ में पिस्टल देकर बच्चों से कई फायरिंग, वीडियो वायरल हुआ तो बैठी जांच | Boy Firing with Pistol Video Viral Police Start Investigation | Patrika News
भदोही

हाथ में पिस्टल देकर बच्चों से कई फायरिंग, वीडियो वायरल हुआ तो बैठी जांच

यूपी के भदोही जिले की घटना, मासूम बच्चों से फायरिंग करवाने की घटना
फायरिंग करवाते हुए बना वीडियो। अब हो रहा है वायरल
एसपी ने कहा होगी कार्रवाई, वैध असलहा हुआ तो रद होगा लाइसेंस

भदोहीOct 17, 2020 / 12:18 pm

रफतउद्दीन फरीद

boy firing

भदोही. जिस उम्र में बच्चो के हाथ में कलम किताब होनी चाहिए उस उम्र में बच्चों के नाजुक हाथों में असलहा पकड़ा कर फायरिंग कराया जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो भदोही में सामने आया है, जिसमें एक किशोर हाथ में पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा है और बकायदा उसका वीडियो भी बनाया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आयी है और एसपी ने पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जिसके बाद पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक ने औराई के थानाध्यक्ष को दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसपी राम बदन सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी करीवाई होगी। अगर असलहा लाइसेंसी हुआ तो उसका लाइसेंस भी निरस्त किया जायेगा।

By Mahesh Jaiswal

Home / Bhadohi / हाथ में पिस्टल देकर बच्चों से कई फायरिंग, वीडियो वायरल हुआ तो बैठी जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो