scriptBSP Leader Rajesh Yadav की गोली मारकर हत्या, बाहुबली Vjay Mishra के खिलाफ लड़ा था चुनाव | Bsp leader Rajesh kumar yadav shot dead in Allahabad news in Hindi | Patrika News
प्रयागराज

BSP Leader Rajesh Yadav की गोली मारकर हत्या, बाहुबली Vjay Mishra के खिलाफ लड़ा था चुनाव

Allahabad University के ताराचंद हॉस्टल में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।

प्रयागराजOct 03, 2017 / 11:26 am

Akhilesh Tripathi

bsp leader rajesh yadav (file)

बसपा नेता राजेश यादव (फाइल)

इलाहाबाद. बसपा नेता और 2017 चुनाव में Bahubali Vijay Mishra के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले Rajesh Yadav की सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। Allahabad Vishwavidyalaya के ताराचंद हॉस्टल में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। वहीं घटना के मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। राजेश यादव ने भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।
BSP Leader Rajesh Yadav इलाहाबाद के कम्पनीबाग के पीछे हरितकुंज अपार्टमेंट में रहते थे। सोमवार रात वह राज नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर मुकुल के साथ ताराचंद हॉस्टल में किसी से मिलने गए थे। रात में करीब 2:30 बजे किसी से हॉस्टल के बाहर विवाद हो गया। इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया। राजेश के पेट में गोली लगी और वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए । डॉक्टर मुकुल उन्हें जख्मी हालत में राज नर्सिंग होम ले जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बसपा नेता की गाड़ी में भी कुछ खोखे मिले हैं। गाड़ी में पीछे से ईंट पत्थर भी मारा गया है।
कौन हैं राजेश यादव:

राजेश कुमार यादव भदोही जिले के दुगुना गांव के रहने वाले थे और डीघ ब्लॉक से जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके थे। वर्ष 2010 में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने के बाद से ही राजनीति में सक्रिय हुए और राजेश यादव को 2009 में पार्टी का प्रभारी बनाया गया था। राजनीति में आने से पहले राजेश यादव इंजीनियर थे और समुद्र के अंदर पाइप लाईन बिछाने का काम करते थे साथ ही साथ दुबई, मॉरीशस जैसे स्‍थानों पर नौकरी भी कर चुके थे। राजेश कुमार यादव काफी लंबे समय से बसपा से जुड़े थे और यादव वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए बसपा ने उन्हें 2017 में Gyanpur Vidhansabha सीट से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि वह विधानसभा चुनाव में कोई करिश्मा नहीं कर सके थे और उनकी बुरी तरह हार हुई थी। ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विजय मिश्रा ने चुनाव जीता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो