scriptजिला अस्पताल में सुविधाओं की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने डीएम को सौंपा पत्रक | Congress worker demanded facilities in district hospital from DM | Patrika News
भदोही

जिला अस्पताल में सुविधाओं की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने डीएम को सौंपा पत्रक

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने के कारण एक्स-रे मशीन नहीं संचालित हो रही है

भदोहीSep 22, 2019 / 02:36 pm

sarveshwari Mishra

congress worker

congress worker

भदोही. यूपी के भदोही के ज्ञानपुर में स्थित महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड ईसीजी जैसी सुविधाओं की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर भदोही जिला कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा और जल्द से जल्द इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग की है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने के कारण एक्स-रे मशीन नहीं संचालित हो रही है।
जिससे गरीब मरीजों को महंगे दरों पर प्राइवेट एक्सरे कराना पड़ रहा है। इसके साथ ही तमाम अपराधिक मामलों के पीड़ितों का एक्सरे ना होने के कारण उन्हें अपना मेडिकल कराने के लिए गैर जनपद मिर्जापुर सोनभद्र और बनारस का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे लोगों को काफी समस्याएं हैं और दौड़ भाग करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भदोही जिले का गठन हुए काफी समय हो गया लेकिन इसके बावजूद भी यहां के जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और ईसीजी की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है । उन्होंने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधियों को चाहिए की वो प्रयास करके जनपद को जल्द से जल्द यह जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इस दौरान कांग्रेस के नेता सिद्धार्थ मिश्रा सुरेश उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Home / Bhadohi / जिला अस्पताल में सुविधाओं की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने डीएम को सौंपा पत्रक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो