scriptरामभक्त का अनोखा संकल्प, राम मंदिर बनने के लिये पिछले दो साल से हैं नंगे पांव हैं | Devotee Did Not Wear Slippers Since 2 Years Till Ram Mandir Built | Patrika News
भदोही

रामभक्त का अनोखा संकल्प, राम मंदिर बनने के लिये पिछले दो साल से हैं नंगे पांव हैं

रामलला के दर्शन करने पहुंचे तो उन्होंने रामलला को टेंट में देखकर अपने जूते फेंक दिए और वही संकल्प लिया

भदोहीAug 05, 2020 / 09:53 am

रफतउद्दीन फरीद

Ramesh Singh

रमेश सिंह

भदोही. यूपी के भदोही जिले में भगवान श्री राम का एक ऐसा भक्त है जो पिछले दो सालो से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए नंगे पांव है। दो साल पहले यह राम भक्त पंचकोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या गया था रामलला के दर्शन के दौरान उन्हें टेंट में देखने के बाद राम भक्त ने संकल्प लिया था की जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है तब तक वह नंगे पांव ही रहेगाl

 

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए रामभक्तों को लम्बे समय का इन्तजार करना पड़ा है। कई राम भक्त ऐसे है जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए कई तरह के संकल्प तक लिए हैंl एेसे ही एक राम भक्त भदोही जिले के गोलखरा गांव निवासी रमेश सिंह हैं, जिनके दिन की शुरुआत भगवान श्री राम के पूजा पाठ से शुरू होती है। वह 2018 में अयोध्या में हुई पंचकोसी परिक्रमा करने गए थे जब वह रामलला के दर्शन करने पहुंचे तो उन्होंने अपने श्री राम को टेंट में देखा जिससे उन्हें बहुत ही कष्ट हुआ और वह रोने तक लगे। दर्शन के उपरांत उन्होंने अपने जूते फेंक दिए और वही संकल्प लिया की अब वह तब तक नंगे पांव रहेंगे तब तक भगवान राम का मंदिर नहीं बनता। वह करीब दो साल से वह नंगे पांव ही हैंl

 

गर्मी ,वर्षा और ठण्ड में नंगे पांव रहना बहुत कठिन काम है, लेकिन रमेश सिंह कहते है की मेरे राम टेंट में हैं, उनको भी तो कष्ट है, तो ऐसे में मैं सुख में कैसे रह सकता हूं। उनका कहना है कि जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन जायेगा तो वह अयोध्या जाकर जूते पहनेंगे। ईश्वर की भक्ति में रमेश के इस संकल्प में उनके परिजनों ने भी उनका पूरा साथ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या आने और श्री जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के लिए भूमि पूजन करने की खबर से रमेश और उनके परिजन बहुत खुश है।

By Mahesh Jaiswal

Home / Bhadohi / रामभक्त का अनोखा संकल्प, राम मंदिर बनने के लिये पिछले दो साल से हैं नंगे पांव हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो