scriptसीएम योगी और भगवान राम-सीता के साथ राम मंदिर पर अभद्र पोस्ट करने को लेकर व्हाट्सएप एडमिन समेत तीन पर एफआईआर | FIR File on whatsapp group admin for Contoversial post on cm yogi | Patrika News
भदोही

सीएम योगी और भगवान राम-सीता के साथ राम मंदिर पर अभद्र पोस्ट करने को लेकर व्हाट्सएप एडमिन समेत तीन पर एफआईआर

दो व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के खिलाफ दर्ज किया गया है मुदकमा

भदोहीAug 16, 2019 / 02:26 pm

sarveshwari Mishra

contoversial post accused

contoversial post accused

भदोही. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भगवान राम-सीता के साथ राम मंदिर को लेकर व्हाट्सप ग्रुप पर अभद्र पोस्ट करने का मामला सामने आया है। व्हाट्सएप पर सीएम योगी के खिलाफ अभद्र पोस्ट करने के मामले में यूपी पुलिस ने ग्रुप एडमिन के साथ तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

बता दें कि व्हाट्सएप ग्रुप पर अभद्र पोस्ट करने वाले नजरुद्दीन उर्फ नजरू के साथ दो व्हाट्सएप ग्रुप टीम संजरी और तरुणमित्र नाम से संचालित व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन पर भदोही शहर कोतवाली में आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में लगातार भाजपा-आरएसएस के साथ तमाम हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। यह मामला दो दिन पहले का है जब भदोही शहर के दो व्हाट्सएप ग्रुप में भगवान राम-सीता, राम मंदिर के साथ सीएम योगी को लेकर अभद्र पोस्ट किया गया था। पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ की फ़ोटो लगाकर उसमे बेहद आपत्तिजनक बाते लिखी गयी थी। ग्रुप में पोस्ट आने के बाद भाजपा सहित कई संगठन के लोग आक्रोशित होकर कोतवाली पहुंचे और आरोपी ओर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद मौके ओर पहुंचे सीओ भूषण वर्मा ने आरोपियो ओर कार्यवाई का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन की भी परेसानी बढ़ गयी है। पुलिस ने दोनों ग्रुप के एडमिन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
BY- Mahesh Jaiswal

Home / Bhadohi / सीएम योगी और भगवान राम-सीता के साथ राम मंदिर पर अभद्र पोस्ट करने को लेकर व्हाट्सएप एडमिन समेत तीन पर एफआईआर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो