scriptदेश के सभी हस्तनिर्मित कालीन उद्योगकर्मी करेंगे जीएसटी का विरोध | Handmade carpet Industrialist Will Protest against Gst on 19 July | Patrika News
भदोही

देश के सभी हस्तनिर्मित कालीन उद्योगकर्मी करेंगे जीएसटी का विरोध

बुधवार को जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर, पानीपत, जयपुर, आगरा, शाहजहांपुर में भी किया जाएगा विरोध, कालीन नगरी भदोही में निकाला जाएगा विरोध मार्च

भदोहीJul 18, 2017 / 09:40 pm

अखिलेश त्रिपाठी

Protest

Protest

भदोही. हस्तनिर्मित कालीन के हस्तशिल्पियों, बुनकरों और मजदूरों पर आरोपित 18 फीसदी जीएसटी के विरोध में निकाले जाने वाले विरोध मार्च की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है। एकमा के मुताबिक यह विरोध देश के सभी हस्तनिर्मित कालीन क्षेत्र में उद्योग से जुड़े लोग विरोध करेंगे। भदोही में आयोजित विरोध मार्च में सीईपीसी चेयरमैन महावीर प्रसाद शर्मा उर्फ राजा शर्मा सहित कई महत्त्वपूर्ण संगठन भाग लेंगे।

इस बारे में अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ के मानद सचिव पीयूष बरनवाल ने बताया कि बुधवार को मर्यादपट्टी स्थित कालीन भवन से निकाले जाने वाले विरोध मार्च में जिले के सभी कालीन उत्पादक क्षेत्रो के हस्तशिल्पी, बुनकर, मजदूर, निर्यातकों द्वारा निकाली जाने वाली विरोध मार्च में पूर्वांचल निर्यातक संघ वाराणसी, इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स वाराणसी, आल इंडिया कार्पेट यार्न स्पिनर्स एन्ड डीलर्स एसोसिएशन, कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन, पदाधिकारी व प्रसाशनिक समिति के सदस्य व एकमा पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे। मार्च में भदोही उद्योग व्यापार मंडल भी भाग लेगा। बुनकरों मजदूरों पर लगाए गए 18 फीसदी जीएसटी का देश भर के हस्तनिर्मित कालीन उत्पादक व निर्यातक क्षेत्र जम्मू कश्मीर, श्रीनगर, पानीपत, जयपुर, शाहजहांपुर, आगरा सहित अन्य क्षेत्रों में कालीन उद्योग से जुड़े लोग विरोध कर लगाए गए जीएसटी से मुक्त करने की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें

बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे की बढ़ी मुश्किल, जा सकती है कुर्सी




कालीन परिक्षेत्र भदोही मिर्जापुर वाराणसी में इस मार्च को सफल बनाने के लिए लोगों ने जमकर मेहनत की है। विरोध मार्च को सफल बनाने के लिए एकमध्यक्ष गुलाम सरफुद्दीन अंसारी, पूर्व एकमध्यक्ष रवि पाटोदिया, हाजी शौकत अली अंसारी, अरशद वजीरी, इम्तियाज अंसारी, सुजीत जायसवाल, संजय गुप्ता, बृजेश गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, अब्दुल हादी, रजा खां, एचएन मौर्य, शाहिद अली सहित उद्योग से जुड़े अन्य लोगों ने विरोध मार्च को सफल बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रो में हुई बैठक में भाग लेकर रणनीति बनाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो