भदोही

सपा ने भाजपा प्रत्याशी के किराएदार को टिकट देकर चौंकाया, इस बड़ी सीट का है मामला

भदोही की गोपीगंज नगर पालिका सीट पर सपा का मास्टर स्ट्रोक, भाजपा प्रत्याशी के किराएदार को ही टिकट देकर मैदान में उतारा।

भदोहीNov 07, 2017 / 05:37 pm

रफतउद्दीन फरीद

अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ

भदोही. राजनीति एक ऐसा क्षेत्र है जहां अपने ही विरोध में आ जायेंगे इसका अंदाजा किसी को नहीं होता। राजनीति चाहे देश की दिशा तय करने वाली हो या ग्राम सभा की, कई बार ऐसे उदाहरण सामने आ ही जाते हैं जिसे लेकर लोग आश्चर्यचकित हो उठते हैं। निकाय चुनाव में ऐसी ही एक राजनीतिक तस्वीर भदोही जिले के गोपीगंज नगर पालिका सीट पर सामने सामने आयी है जो प‍ारिवारिक तो नहीं है लेकिन संबंध किराएदार और मकान मालिक का है। यहां मकान मालिक भाजपा की सीट से ताल ठोंक रहे हैं तो वहीं उनके किराएदार समाजवादी पार्टी से उन्हे कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें

इन सात निकाय सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने में भाजपा के छूट रहे पसीने!

 

भाजपा प्रत्याशी गगन कुमार गुप्ता मकान मालिक IMAGE CREDIT: Patrika
 

हालाकि इस सीट पर चार प्रत्यासियों के बीच कड़ी टक्कर है। गोपीगंज नगर पालिका सीट से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से कालीन निर्यातक गगन कुमार गुप्ता नामांकर कर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इनका गोपीगंज बाजार में एक मकान है जो इन्होने किराए पर दे रखा है। मकान के किराएदार अनिल जायसवाल लाई के बड़े व्यापारी हैं और उनकी सामाजिक कार्यो में बहुत रूची रहती है।
 

Anil Jaiswal BJP Candidate
सपा प्रत्याशी अनिल जायसवाल किराएदार IMAGE CREDIT: Patrika
 

अनिल जायसवाल समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं और अपने मकान मालिक गगन गुप्ता को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इन दोनो प्रत्यासियों के बीच अभी कोई जुबानी जंग देखने को तो नहीं मिल रही लेकिन अपने अपने पार्टी लाइन पर चलते हुए दोनों अपने जीत का दावा कर रहे हैं। सोमवार को दोनो प्रत्यासियों ने जब ज्ञानपुर तहसील पर नामांकन किया तो नामांकन परिसर में यह चर्चा का विषय रहा। हालाकि इस सीट पर मुकाबला चार से पांच प्रत्यासियों के बीच देखने को मिल रहा है। ऐसे में जीत हार का मामला मकान मालिक-किराएदार के बीच होगा या कोई तीसरा भी इसमें शामिल होगा यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही साफ हो सकेगा।
by MAHESH JAISWAL

Home / Bhadohi / सपा ने भाजपा प्रत्याशी के किराएदार को टिकट देकर चौंकाया, इस बड़ी सीट का है मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.