scriptबीजेपी से नजदीकी बढ़ा रही निषाद पार्टी, कभी भाजपा का समर्थन करने पर बाहुूबली विधायक को किया था पार्टी से बाहर | Nishad Party and Bjp may alliance in Up for Loksabha election | Patrika News
भदोही

बीजेपी से नजदीकी बढ़ा रही निषाद पार्टी, कभी भाजपा का समर्थन करने पर बाहुूबली विधायक को किया था पार्टी से बाहर

भाजपा गठबंधन के तहत दो सीट निषाद पार्टी को दे सकती है ।

भदोहीMar 29, 2019 / 10:55 pm

Akhilesh Tripathi

Nishad Party

निषाद पार्टी

भदोही. राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने पर निषाद पार्टी से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को पार्टी से बाहर करने वाले संजय निषाद लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की शरण में पहुंच गये हैं । सीएम योगी से मुलाकात के बाद इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई कि निषाद पार्टी भाजपा गठबंधन का हिस्सा हो सकती है । भाजपा गठबंधन के तहत दो सीट निषाद पार्टी को दे सकती है ।

बता दें कि निषाद पार्टी ने सपा से हाथ मिलाने के बाद राज्यसभा में भाजपा को वोट देने पर ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था । विजय मिश्रा पिछले विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी से इकलौते विधायक चुने गए थे । विजय मिश्र ने गोरखपुर उपचुनाव में भी निषाद पार्टी के नेता प्रवीण निषाद के साइकिल सिम्बल से चुनाव लड़ने का विरोध भी कर रहे थे । विजय मिश्रा काकहना था कि अगर सपा से गठबंधन हुआ है तो निषाद पार्टी को अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ना चाहिए था, ऐसा न करने पर पार्टी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा जिससे निषाद, मल्लाह, बिंद समाज मे निराशा आएगी ।
BY- MAHESH JAISWAL

Home / Bhadohi / बीजेपी से नजदीकी बढ़ा रही निषाद पार्टी, कभी भाजपा का समर्थन करने पर बाहुूबली विधायक को किया था पार्टी से बाहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो