scriptमुख्यालय पर मतपत्र पहुंचते ही अफसर हुए सक्रिय | officers active after At the headquarters of the ballot paper | Patrika News
भदोही

मुख्यालय पर मतपत्र पहुंचते ही अफसर हुए सक्रिय

जिलाधिकारी द्वारा सभी मतपत्रों की पैकेजिंग तीन दिन के अंदर करने का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है

भदोहीNov 20, 2017 / 06:48 pm

Ashish Shukla

election

चुनाव

भदोही. निकाय चुनाव के मतदान की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गईं हैं। भदोही जनपद में द्वितीय चरण को 26 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर जिलाधिकारी द्वारा सभी मतपत्रों की पैकेजिंग तीन दिन के अंदर करने का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है।
नगर पालिका परिषद भदोही व गोपीगंज, नगर पंचायत ज्ञानपुर, सुरियावॉ, नई बाजार, घोसिया व खमरियॉ के अध्यक्ष, सभासद पदों के मतदान के लिए मत पत्र छप कर जनपद को प्राप्त हो चुका है। समस्त आरओ एआरओ अपने निगरानी में मतपत्रों का मिलान कराकर सुरक्षित रखवाया जाय। मतपत्रों की पैकेजिंग बुथवार तीन दिनों के भीतर कराये जाय। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी एंव जिलाधिकारी विशाख जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान दी है। उन्होने कहा कि चुनाव के संवेदनशीलता का देखते हुए आर0ओ, ए0आर0ओ का दायित्व बढ़ जाता है, ऐसी स्थिति में रूचि लेकर अपने दायित्वों को निष्ठा पूर्वक क्रियान्वयन कराये जाने में सक्रिय भूमिका निभाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में दो नगर पालिका भदोही व गोपीगंज एवं पॉच नगर पंचायत ज्ञानपुर, सूरियावॉ, नई बाजार, खमरियॉ, घोसिया के अध्यक्ष, सदस्य पदो के मतपत्रों के मिलान करके बंडलीग अपने समक्ष ही कराये जाय, इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले आरओ एवं एआरओ के कार्य शैली को गम्भीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने कहा कि 21 और 22 नवम्बर को विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज कालेज परिसर में मतदान कार्मिको की द्वितीय प्रशिक्षण कराया जायेगा, यह भी कहे कि प्रशिक्षण दिवस पर ड्यूटी करने वाले ऐसे मतदान कार्मिक जो पोस्टल बैलेट, डाक मत के माध्यम से मतदान कराये जायेगें। मतदान करने वाले कार्मिक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर अपना मतदान कर सकते है।
चुनाव को लेकर सभी दलों के दिग्गज मैदान में अपनी ताकत लगाये हुए हैं। अब जनता किससे पक्ष में अपना फैसला सुनाती है ये आने वाला वक्त बतायेगा।

Home / Bhadohi / मुख्यालय पर मतपत्र पहुंचते ही अफसर हुए सक्रिय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो