scriptस्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आइसोलेशन कोच शुरू करने की तैयारियां तेज, कोरोना मरीजों को मिलेगा इलाज | Preparation to start isolation coach in train standing at station | Patrika News
भदोही

स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आइसोलेशन कोच शुरू करने की तैयारियां तेज, कोरोना मरीजों को मिलेगा इलाज

मरीजों की संख्या में अधिक बढ़ोत्तरी होने पर किया जाएगा इस्तेमाल

भदोहीJun 25, 2020 / 12:27 pm

Neeraj Patel

स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आइसोलेशन कोच शुरू करने की तैयारियां तेज, कोरोना मरीजों को मिलेगा इलाज

स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आइसोलेशन कोच शुरू करने की तैयारियां तेज, कोरोना मरीजों को मिलेगा इलाज

भदोही. कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किये जाने के लिए भदोही रेलवे स्टेशन और खड़ी आईसोलेशन कोच की शुरुआत करने की तैयारी तेज हो गयी है। इसे लेकर अपर मंडल रेल प्रबंधक और जिला मुख्य चिकित्साधिकारी ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर आईसोलेशन कोच का जायजा लिया और इसे शुरू करने की तैयारियों के बारे में चर्चा की।

कोरोना संक्रमित मरीजो को आइसोलेट कर उनके उपचार के लिए रेलवे ने बड़े पैमाने पर आईसोलेशन कोच बनाये हैं और 14 जून को 13 कोच की आईसोलेशन ट्रेन भदोही स्टेशन आकर खड़ी है। रेलवे की तरफ से बताया गया है कि इस कोच में 160 मरीज आइसोलेट किये जा सकते हैं। रेलवे आईसोलेशन कोच को लेकर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर इस कोच का इस्तेमाल किया जाएगा।

वर्तमान में मिलने वाले मरीजो को सीएचसी भदोही में आइसोलेट किया जा रहा है। एक्सपो मार्ट को भी आईसोलेशन के लिए तैयार कर लिया गया है। मरीजो की संख्या बढ़ने पर कोच का भी इस्तेमाल किया जाएगा हालांकि अभी जिले में ऐसी स्थितियां नही बनी हैं। जिले में अब तक कोरोना के 123 संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमे 86 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 32 मरीज आइसोलेट हैं। पांच की मौत हो चुकी है जिसमे तीन की डेड बॉडी से लिया गया सैम्पल पॉजिटिव पाया गया था।

Home / Bhadohi / स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आइसोलेशन कोच शुरू करने की तैयारियां तेज, कोरोना मरीजों को मिलेगा इलाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो