scriptदेश में महंगाई छू रही आसमान, रैली में शामिल 10 हजार लोग | 10 thousand people involved in the rally | Patrika News
भरतपुर

देश में महंगाई छू रही आसमान, रैली में शामिल 10 हजार लोग

-जिले के प्रभारी मंत्री रमेश मीणा बोले

भरतपुरDec 07, 2021 / 10:41 am

Meghshyam Parashar

देश में महंगाई छू रही आसमान, रैली में शामिल 10 हजार लोग

देश में महंगाई छू रही आसमान, रैली में शामिल 10 हजार लोग

भरतपुर. देश में महंगाई आसमान छू रही है। गरीब का जीवन दूभर हो गया है। जीडीपी, वित्त नीति हर बिंदु पर केंद्र की भाजपा सरकार फेल साबित हो रही है। भरतपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रभारी मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने सोमवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रभारी मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि महंगाई समेत तमाम मुद्दों पर जयपुर में रैली आयोजित हो रही है, इसमें भरतपुर संभाग से 10 हजार लोग भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार के राज में देश में महंगाई आसमान छू रही है। अब जयपुर में महंगाई के खिलाफ रैली आयोजित की जाएगी और महंगाई के खिलाफ राजस्थान से यह आवाज दिल्ली तक पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि भरतपुर संभाग से सबसे ज्यादा 10 हजार लोग रैली में भाग लेंगे। देश में बढ़ रहे ओमीक्रोन के खतरे के सवाल पर मंत्री रमेशचंद्र मीणा ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला कलक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं। बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और रैली में भाग लेने वाले लोगों के लिए मास्क अनिवार्य होगा।
रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जीडीपी, वित्त नीति, रोजगार हर बिंदु पर फेल साबित हुई है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा जैसलमेर में भरतपुर में वेंटिलेटर घोटाले का मुद्दा उठाने की जवाब में मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि राजस्थान को ना तो वैक्सीनेशन की पूरी डोज मिल रही है और ना ही पूरा पैसा। अमित शाह इन मुद्दों पर बात नहीं करते। वो गुमराह करने के अलावा और कोई काम नहीं करते। इधर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री रमेश मीणा ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभागीय एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के साथ अन्याय न हो और कोई भी अपराधी कानून से न बच पाए। उन्होंने कहा कि पुलिस दबंगों के दबाव में कार्य नहीं करे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संचालित प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के सग अभियानों में पट्टों के लाभों के बारे में आमजन को जानकारी दें। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में कोविड-19 संक्रमण में ऑक्सीजन की कमी के कारण आने वाली समस्या के समाधान के लिए 16 ऑक्सीजन प्लांट जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थापित किए गए हैं। जिनमें 12 प्लांट शुरू हो चुके हैं तथा शेष चार भी शीघ्र शुरू करा दिए जाएंगे। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने बताया कि जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है तथा होमगार्ड पर्याप्त संख्या में उपलब्ध न होने के कारण गश्त एवं अन्य कार्य में परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कोरोनाकाल के साथ ही रीट परीक्षा एवं स्थानीय चुनाव बखूबी कराए गए हैं। बैठक में विधायक चाकसू वेदप्रकाश सोलंकी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार, एडीएम (शहर) रघुनाथ खटीक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बीना महावर, नगर निगम के आयुक्त कलमराम मीणा, उप वन संरक्षक अभिमन्यु सहारण, नगर विकास न्यास के सचिव केके गोयल, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रजत श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष चौधरी, पीएमओ जिज्ञासा साहनी आदि उपस्थित थे।

Home / Bharatpur / देश में महंगाई छू रही आसमान, रैली में शामिल 10 हजार लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो