script34 और कोरोना संक्रमित मिले, 1671 में से 1405 हो चुके स्वस्थ | 1405 of 1671 are healthy | Patrika News

34 और कोरोना संक्रमित मिले, 1671 में से 1405 हो चुके स्वस्थ

locationभरतपुरPublished: Jul 02, 2020 08:55:41 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-आरबीएम अस्पताल में अब सिर्फ 75 मरीज भर्ती

34 और कोरोना संक्रमित मिले, 1671 में से 1405 हो चुके स्वस्थ

34 और कोरोना संक्रमित मिले, 1671 में से 1405 हो चुके स्वस्थ

भरतपुर. जिले में गुरुवार को 34 कोरोना संक्रमित निकले हैं। अब इनकी संख्या 1671 हो चुकी है। इसके अलावा 1405 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 1661 कोरोना संक्रमित रोगी मिले है। जिले में बुधवार की देर रात को आठ एवं गुरुवार को 24 और नए कोविड-19 संक्रमित रोगी मिले। अब तक 1405 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी जिले के कोविड केयर सेंटर्स में 46 मरीज भर्ती हैं जो शीघ्र ही स्वस्थ होने पर घर भेज दिए जाएंगे। जिला आरबीएम अस्पताल में 75 मरीज भर्ती हैं। बुधवार की देर रात को महाराणा प्रताप कॉलोनी में एक, दही वाली गली में एक, अटलबंध में एक, किला में एक, रूपवास, भुसावर, बयाना में एक-एक एवं सौंख निवासी एक कोरोना संक्रमित पाए गए। गुरुवार की शाम तक केन्द्रीय कारागार सेवर में 14, गिरीश विहार कॉलोनी में एक, संजय नगर में एक, अपना घर में एक, दही वाली गली में दो, मछली मोहल्ला में एक, प्रताप कॉलोनी में एक, बयाना में तीन कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा देर शाम को आई सूची में नदबई में पांच, रूपवास में दो, गंगा मंदिर, आनंद नगर कॉलोनी, बी-नारायण गेट भरतपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित निकला है।
आपदा के समय व्यापारियों का रहा है विशेष सहयोग

-विभिन्न व्यापारी संगठनों ने बाजारों में किए शपथ कार्यक्रम

भरतपुर. राज्य सरकार की ओर से संचालित विशेष कोविड-19 जागरुकता अभियान के द्वितीय चरण में गुरुवार को जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स में उपस्थित उद्यमी एवं श्रमिकों को कोरोना जागरुकता संबंधी शपथ दिलवाई। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के साथ ही अन्य आपदाओं के समय व्यापारिक संगठनों का जिला प्रशासन को पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान किए गए लॉकडाउन की अवधि में प्रवासियों एवं श्रमिकों के पलायन के दौरान खाने-पीने की सामग्री भी व्यापारियों द्वारा उपलब्ध करवाकर किसी को भी राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप भूखा नहीं रहने दिया। उन्होंने सभी उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने उद्योगों में आने वाले श्रमिकों एवं कार्मिकों से मास्क की अनिवार्यता, बार-बार साबुन से हाथ धोने, परिसरों को सेनेटाइज कराने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने सहित अन्य चिकित्सकीय गाइडलाइन की पालना कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रूपेश बंसल ने जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया कि औद्योगिक इकाइयों में चिकित्सकीय एडवाइजरी की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर एडीएम (शहर) डॉ. राजेश गोयल, संयुक्त श्रम आयुक्त ओपी सहारण, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बीएल मीणा, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक बीके विजय, कृषि उपज मण्डी के सचिव कैलाश सिंघल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संभागीय अध्यक्ष केके अग्रवाल, फोर्टी के अध्यक्ष अनुराग गर्ग आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो