scriptविद्युत निगम को तीन माह में देने होंगे साढ़े तीन हजार से अधिक कृषि कनेक्शन | 3.5 thousand agricultural connections will be given in 3 month | Patrika News
भरतपुर

विद्युत निगम को तीन माह में देने होंगे साढ़े तीन हजार से अधिक कृषि कनेक्शन

भरतपुर. वर्षों से कृषि कनेक्शन का इंतजार कर रहे किसानों को अब जल्द ही कनेक्शन मिल जाएंगे। अब विद्युत वितरण निगम 30 जून 2019 तक जिले के बकाया करीब पौने चार हजार किसानों को कनेक्शन जारी कर देगा। इसके लिए विद्युत निगम ने विद्युत सामग्री भी मंगा ली है।

भरतपुरMar 12, 2019 / 09:27 pm

shyamveer Singh

bharatpur

agriculture

भरतपुर. वर्षों से कृषि कनेक्शन का इंतजार कर रहे किसानों को अब जल्द ही कनेक्शन मिल जाएंगे। अब विद्युत वितरण निगम 30 जून 2019 तक जिले के बकाया करीब पौने चार हजार किसानों को कनेक्शन जारी कर देगा। इसके लिए विद्युत निगम ने विद्युत सामग्री भी मंगा ली है। वहीं भाजपा सरकार के समय जनवरी 2012 तक के कृषि कनेक्शन जारी करने के आदेश के तहत अब तक जिलेभर के 3637 किसानों को कनेक्शन जारी कर दिया गया है। इनमें भरतपुर जिले में सर्वाधिक कृषि कनेक्शन बयाना व नगर ब्लॉक में जारी किए गए हैं।

बयाना व नगर में सर्वाधिक कनेक्शन जारी
विभागीय जानकारी के अनुसार जिलेभर में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय जनवरी 2012 तक के कृषि कनेक्शन जारी करने के आदेश के तहत 7442 किसानों के डिमांड नोटिस (डीएन) भरे गए। इसके तहत अब तक जिले में बयाना और नगर में सर्वाधिक किसानों को कृषि कनेक्शन जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार बयाना में 693 व नगर में 689 किसानों को कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं।

किसानों को पत्र द्वारा कर रहे सूचित
जानकारी के अनुसार कृषि कनेक्शन के लिए इंतजार कर रहे किसानों को विभाग की ओर से पत्र द्वारा कनेक्शन लेने के लिए सूचित किया जा रहा है। विभाग ने कनेक्शन से संबंधित सामान मंगवा लिया है। अब किसानों को संबंधित कार्यालय पहुंचकर अपना कृषि कनेक्शन का सामान लेना होगा।

ब्लॉक डीएन संख्या कनेक्शन जारी बकाया
बयाना 1138 693 445
नगर 1104 689 415
भरतपुर ग्रामीण 686 219 467
नदबई 943 325 618
उच्चैन 1065 465 600
रूपवास 349 265 084
वैर 291 233 058
छौंकरवाड़ा 451 223 228
डीग 335 114 221
कुम्हेर 358 102 256
कामां 722 389 333
कुल 7442 3637 3805

वर्जन
हमारा काफी बड़ा क्षेत्र है और एक ही गाड़ी है फिर भी पूरी टीम ने मेहनत कर अधिक से अधिक किसानों को कनेक्शन जारी राहत देने का प्रयास किया। बकाया कनेक्शन भी निर्धारित समय में (30 जून 2019) ही जारी कर दिए जाएंगे।
– विवेक शर्मा, सहायक अभियंता, जेवीवीएनएल, बयाना।

Home / Bharatpur / विद्युत निगम को तीन माह में देने होंगे साढ़े तीन हजार से अधिक कृषि कनेक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो