scriptआखिर…जर्जर सड़कों से कब तक मिलेगी निजात | After all how long will you get rid of shabby roads | Patrika News
भरतपुर

आखिर…जर्जर सड़कों से कब तक मिलेगी निजात

-विधानसभा में एक बार उठ चुका है सड़कों का मुद्दा

भरतपुरFeb 22, 2020 / 10:33 pm

Meghshyam Parashar

आखिर...जर्जर सड़कों से कब तक मिलेगी निजात

आखिर…जर्जर सड़कों से कब तक मिलेगी निजात

नदबई. विधानसभा बजट सत्र में एक बार फिर क्षेत्र की जर्जर सड़क का मुद्दा गूंजने की उम्मीद दिखाई दी। जब विधानसभा में उठाए जा रहे मामले की सूची में क्षेत्रीय विधायक जोगिन्दर अवाना की ओर से लगाए जर्जर सड़कों का सवाल भी शामिल किया गया। हालांकि, विधानसभा के दूसरे सत्र में मुद्दा उठाने के प्रयास से करीब एक पखवाड़े पहले नदबई-हलैना सड़क पर सीसी निर्माण कार्य शुरू तो हुआ लेकिन सवाल है कि आखिर, अन्य जर्जर सड़कों से लोगों को कब राहत मिल सकेगी। गौरतलब है कि क्षेत्र की नदबई-हलैना, नदबई-डहरामोड, नदबई-खेड़ली, नदबई-नगर, नदबई-कुम्हेर व नदबई-जनूथर की क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण को लेकर गत कई वर्षों से विधानसभा सभा में मामला उठाया जा रहा है। खास बात है प्रदेश सरकार ने सितम्बर 2018 में हलैना वाया नदबई-नगर सड़क निर्माण के लिए नदबई क्षेत्र में शामिल करीब 17 किलोमीटर सड़क पर डामरीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी नदबई सैक्शन को 8.5 करोड़ एवं पीडब्ल्यूडी नगर सैक्शन को करीब 13 किलोमीटर सड़क पर डामरीकरण के लिए करीब 6.5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। इतना ही नही नदबई-खेड़ली सड़क निर्माण के लिए 7.20 करोड़ व नदबई-डहरा सडक निर्माण के लिए करीब चार करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत हुई लेकिन, विभागीय अधिकारियों की अनदेखी व मॉनीटरिंग के अभाव में सड़कों का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ। ऐसे में सवाल है कि आखिर कब तक क्षेत्र के लोगों को जर्जर सड़कों की समस्या से निजात मिल सकेगी। सूत्रों की मानें तो विधायक ने विधानसभा के दूसरे सत्र में ठेकेदारों पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जर्जर सड़कों का मामला उठाया। इसमें उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मामले को गंभीर लेते हुए शीघ्र जांच कर कार्रवाई व सड़कों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। बाद में नगर सुधार न्याय सचिव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम गठित कर निर्माण कार्य की जांच की गई लेकिन, मॉनीटरिंग अभाव में प्रक्रिया फाइल में थमती नजर आई।
-विधानसभा में लगातार जर्जर सड़कों का मामला उठाया। इसके चलते नदबई-हलैना सड़क पर कार्य शुरू हुआ। अन्य जर्जर सड़कों का निर्माण भी शीघ्र कराने को प्रयासरत हैं। समयावधि पूर्ण होने के बावजूद सड़क निर्माण नहीं होने पर संबंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट कराया जाएगा।
जोगिन्दर अवाना, विधायक नदबई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो