scriptभरतपुर में 52 साल पहले हुआ था 72.25 प्रतिशत मतदान, अब बीजेपी-कांग्रेस के इन दिग्गजों के बीच है कड़ा मुकाबला | Bharatpur Election Live Update : Abhijit Kumar Jatav vs Ranjeeta Koli | Patrika News
भरतपुर

भरतपुर में 52 साल पहले हुआ था 72.25 प्रतिशत मतदान, अब बीजेपी-कांग्रेस के इन दिग्गजों के बीच है कड़ा मुकाबला

भरतपुर में 52 साल पहले हुआ था 72.25 प्रतिशत मतदान, अब बीजेपी-कांग्रेस के इन दिग्गजों के बीच है कड़ा मुकाबला

भरतपुरMay 06, 2019 / 01:37 pm

rohit sharma

bharatpur

bharatpur

भरतपुर।

राजस्थान में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व ( lok sabha chunav 2019 ) मनाया जा रहा है। राज्य के दूसरे चरण की 12 सीटों पर मतदान के लिए लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। भरतपुर लोकसभा क्षेत्र ( Bharatpur Lok Sabha Constituency ) की बात करें तो यहां दोपहर 1 बजे तक 40.82 प्रतिशत मतदान ( Bharatpur Lok Sabha Election Live ) हो चुका है। लोगों में मतदान के प्रति उत्साह देखा जा रहा है।
वहीं, भरतपुर के पास एक बार फिर मौका है अधिकाधिक मतदान कर एक इतिहास रचने का। इस सीट ने वर्ष 2014 में पूरे 26 साल का मतदान का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था। यहां 57.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2009 से 2014 के चुनाव में 18.33 प्रतिशत अधिक मतदान कर इस पर्व को उत्साह के साथ मनाया था।
अगर 52 साल पहले की बात करें तो वर्ष 1967 में 72.25 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो कि अब तक का सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड है। आज फिर वही दिन है। बता दें कि 1962 के चुनाव में यहां 62.21, 1967 में 72.25, 1971 में 66.65, 1977 में 65.05 प्रतिशत थी, जो वर्ष 2009 में गिरकर 39.02 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। पिछले लोकसभा चुनाव में भरतपुर ने 57.35 प्रतिशत मतदान कर नया रिकॉर्ड बनाया था।
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र कुल 19,32,176 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें से भरतपुर जिले में 17,25,983 मतदाता और कठूमर में 2,08,193 मतदाता हैं। साथ ही भरतपुर जिले में 8266 सर्विस वोटर पहले ही मतदान कर चुके हैं। लोकसभा क्षेत्र में 10,31,958 पुरूष और 9,02,218 महिला मतदाता हैं। वहीं, मतदान के लिए 2006 मतदान केन्द्र बना गए हैं जहां मतदान जारी है। फिलहाल, दोपहर 1 बजे तक 40.82 प्रतिशत मतदान ( Bharatpur Lok Sabha Election Live ) हो चुका है।
कांग्रेस के दबदबे वाली भरतपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार रंजीता कुमारी ( Ranjeeta Koli ) व कांग्रेस के नए चेहरे अभिजीत कुमार जाटव ( Abhijeet jatav ) के बीच सीधा मुकाबला है। भरतपुर से बीजेपी-कांग्रेस जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों के अलावा बसपा के सूरज प्रधान जाटव सहित आठ उम्मीदवार मैदान में हैं।

Home / Bharatpur / भरतपुर में 52 साल पहले हुआ था 72.25 प्रतिशत मतदान, अब बीजेपी-कांग्रेस के इन दिग्गजों के बीच है कड़ा मुकाबला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो