भरतपुर

रोज करता था परेशान, सबक सिखाने के लिए लड़की ने सरेआम डंडे से कर दी मनचले की धुनाई

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भरतपुरJul 15, 2018 / 06:53 pm

Kamlesh Sharma

भरतपुर। शहर की सड़कों पर इन दिनों बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं का चलना मुश्किल हो रहा है। वहीं सेक्टर तीन के पास रंजीत नगर में एक युवती ने एक मनचले को सबक सिखाते हुए जमकर धुनाई कर दी। जिसका वीडियो वहां मौजूल लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की पड़ताल की तो सामने आया कि मनचले की धुनाई करने युवती एथलीट वाणी शर्मा निकली। घटना 11 जुलाई की है। वाणी ने मनचले को इस कदर धुनाई की उसे भागने पर मजबूर होना पड़ा।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र की रंजीत नगर कॉलोनी निवासी वाणी शर्मा रोजाना सुबह जल्दी करीब 15 किलोमीटर की दौड़ लगाने के लिए घर से बाहर निकलती है। जहां कई दिनों से उसे एक मनचला युवक परेशान कर रहा था। 11 जुलाई की सुबह जब वह दौड़ कर रही थी तो तभी उसे लड़के ने छींटाकशी करनी शुरू कर दी। इस पर वाणी ने वहां घूम रहे एक बुजुर्ग से डंडा छुड़कार युवक की जमकर धुनाई कर दी। इस पर वहां पर मौजूद लोगों ने भी साथ दिया। इस दौरान इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बाहदुर वाणी शर्मा की मां पारुल शर्मा अलवर के भिवाड़ी में सरकारी स्कूल की द्वितीय श्रेणी अध्यापक है और उसके पिता प्रदीप शर्मा जो बैंक मैनेजर थे, उनकी मौत 2003 में हो चुकी है इसलिए उसके नाना और नानी घर पर साथ रहते है। साथ ही उसका भाई अभिमन्यु शर्मा ने विज्ञान से ग्रेजुएट किया है।
वाणी बोलीं—बेटियों किसी से कम नहीं
वीडियो वायरल होने के बाद जब लड़की वाणी शर्मा से मिला गया तो उसने बताया की वह रोजाना करीब 15 किलोमीटर की दौड़ करती है व विगत अक्टूबर माह में उसने दिल्ली में आयोजित एथलीट टूर्नामेंट में सेकंड रैंक हासिल की है और अब वह आर्मी अधिकारी बनने के लिए सेंट्रल डिफेंस सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रही है। जिस लड़के की उसने डंडे से पिटाई की वह उसको काफी परेशान कर रहा था। आरोपी युवक कक्षा 12 में पढ़ता है। उसके खिलापफ पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया क्योंकि में उसका सबस सिखाना चाहती हूं ना कि उसकी जिंदगी खराब करना। यदि उसने फिर से गलत हकरत की तो फिर पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.