scriptसर्वे, समीकरण व सहमति के आधार पर दिया जाएगा भाजपा का टिकट | BJP ticket will be given on the basis of consent | Patrika News
भरतपुर

सर्वे, समीकरण व सहमति के आधार पर दिया जाएगा भाजपा का टिकट

-जिले की आठ नगरपालिकाओं में 255 वार्डों में 30 नवंबर से पहले फाइनल होंगे टिकट, संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच व भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने ली बैठक

भरतपुरNov 23, 2020 / 02:58 pm

Meghshyam Parashar

सर्वे, समीकरण व सहमति के आधार पर दिया जाएगा भाजपा का टिकट

सर्वे, समीकरण व सहमति के आधार पर दिया जाएगा भाजपा का टिकट

भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिले की आठ नगरपालिकाओं में 255 वार्डों में सर्वे, समीकरण व सहमति के आधार पर टिकट देकर प्रत्याशियों को उतारा जाएगा। संभावना है कि 30 नवंबर से पहले तक सभी वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि इसी बीच सभी वार्डों व नगरपालिकाओं में जिताऊ व दमदार प्रत्याशियों को लेकर सर्वे भी कराया जा रहा है। ताकि प्रत्याशियों की मजबूती की जानकारी की जा सके।
भाजपा के संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, जिला प्रभारी एवं सांसद रामचरण बोहरा के मुख्य अतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सम्भाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने कहा कि हम कार्यकर्ता को टिकट सर्वे, समीकरण, सहमति के आधार पर देगें। हम देखेंगे की जिस कार्यकर्ता को हम टिकट दे रहे है उसका सर्वे में नाम आता है कि नहीं सभी लोगों की सहमति है कि नहीं और उस वार्ड के समीकरण उस कार्यकर्ता की जीत के बनते है कि नहीं। कोविड के समय प्रधानमंत्री की ओर से गरीब जनता के खाते में 1500 रुपए डाले गए पिछले 6 माह से सिलेण्डर पहुंच रहे है। राशन पहुंच रहा है एवं कांग्रेस के पिछले दो साल के कार्यकाल से जनता त्रस्त है। इन सब बातों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और निश्चित रूप से सभी आठ नगर पालिकाओं में भाजपा को बोर्ड बनाएंगे। जिला प्रभारी सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि हमने आठ नगर पालिकाओं में जो प्रभारी संयोजक एवं समन्वयक टोली, सांसद एवं पूर्व विधायक ने जो अपने-अपने क्षेत्रों में काम किया है उससे निश्चित रूप से ही हम आठ नगर पालिकाओं में अपना बोर्ड बनाएंगे। कांग्रेस ने जो परिसीमन में जो अपने वोट बैंक को साधने की कोशिश की है उसमें हम कांग्रेस को सफल नहीं होने देंगे हमने जयपुर में भी कांग्रेस को मात दी है और अब भरतपुर में भी आठ नगर पालिकाओं में भाजपा अपना बोर्ड बनाएगी। जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि हमने आठों नगर पालिकाओं में अपने नगर पालिका प्रभारी समन्वयक, संयोजक एवं समन्वयक टोली को लगाया है जो पूरी तरह से अपने-अपने नगर पालिका क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक बूथ तक अपना काम कर रहे है निश्चित रूप से हम आठों नगर पालिकाओं में भाजपा को बोर्ड बनाएंगे। बैठक में सांसद रंजीता कोली, प्रदेश मंत्री महेन्द्र जाटव, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, जवाहर बेढम, पूर्व विधायक अनीता सिंह, रि़तु बनावत, नगर पालिका प्रभारी टीकम गुर्जर, नगर पालिका संयोजक गिरधारी गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र जैन, शैलेश कौशिक, ब्रजेश अग्रवाल, भगवान दास शर्मा, प्रदीप गोयल, सर्वेश सैनी, पण्डित हरप्रसाद शर्मा, जिला प्रवक्ता नरेश सेन आदि मौजूद थे।

Home / Bharatpur / सर्वे, समीकरण व सहमति के आधार पर दिया जाएगा भाजपा का टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो