scriptBharatpur News : शादी की शूटिंग के बहाने बुलाया और फिर यूं चढ़े ठगों के हत्थे | Called on the pretext of wedding shoot and after that... | Patrika News
भरतपुर

Bharatpur News : शादी की शूटिंग के बहाने बुलाया और फिर यूं चढ़े ठगों के हत्थे

भरतपुर. अब ठग भी इतने शातिर हो चुके हैं कि हर दिन ठगी का नया तरीका इजाद कर रहे हैं। यही कारण है कि अब ठगों ने करीब दो करोड़ रुपए की लागत से होने वाली शादी बताकर शूटिंग के बहाने बुलाकर कामां में दो कर्मचारियों से 50 हजार रुपए लूट लिए।

भरतपुरApr 12, 2019 / 10:59 pm

shyamveer Singh

Called on the pretext of wedding shoot and after that...

Bharatpur News : शादी की शूटिंग के बहाने बुलाया और फिर यूं चढ़े ठगों के हत्थे

भरतपुर. अब ठग भी इतने शातिर हो चुके हैं कि हर दिन ठगी का नया तरीका इजाद कर रहे हैं। यही कारण है कि अब ठगों ने करीब दो करोड़ रुपए की लागत से होने वाली शादी बताकर शूटिंग के बहाने बुलाकर कामां में दो कर्मचारियों से 50 हजार रुपए लूट लिए।

पीडि़तों के अनुसार नई दिल्ली ओखला स्थित थ्री बिगस प्रोडक्शन के डायरेक्टर आमीर खान ने बताया कि जस्ट डायल पर राहुल नामक व्यक्ति ने फोन किया कि उसका भाई साउथ अफ्र्रीका के प्रिटोरिया में डायमण्ड हीरा का कारोबार करता है। वह भारत आकर बच्चे की शादी करना चाहता है। इसकी शादी की शूटिंग करानी है। अगर आपकी कम्पनी के लोगों पर समय हो तो अफ्रीका से आए उसके भाई से बैठक करने आ जाओ। इस पर राहुल नामक ठग ने बातों में आकर दिल्ली के ओखला स्थित अपने कम्पनी के दो कर्मचारी फैशल चौधरी व दिलनवाज पठान के साथ कार में सवार होकर ठग के फोन पर बताए हुए रास्ते से चलते हुए जुरहरा रोड़ स्थित सोनोखर पुलिस चौकी से आगे दो युवक एक बाइक पर सवार होकर हमसे मिले और कहा कि आप दिल्ली से आए हो तो हमारे पीछे पीछे आ जाओ। जिसपर उनके पीछे चलते चलते एक कामां के गांव अंगरावली की पहाड़ी पर ले गए और वहां पहले से ही मौजूद दो ठगों ने अवैध हथियार लगाकर हमसे कहा कि जल्दी करो, सामान व नगदी निकालो। इस पर वे घबरा गए और उन्होंने मारपीट करने के बाद पचास हजार रुपए की नगदी, छह मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड आदि सामान को लूट लिया। इसका मामला आमीर खान पुत्र फिरोक अहमद खान पठान निवासी नूर अपार्टमेंट बटला हाऊस नई दिल्ली ने अज्ञात ठगों के खिलाफ दर्ज कराया है।

Home / Bharatpur / Bharatpur News : शादी की शूटिंग के बहाने बुलाया और फिर यूं चढ़े ठगों के हत्थे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो