scriptयुवाओं को इस तरह झांसे में ले कर करते थे ठगी, भांड़ा फूटा तो हुआ ऐसा कि पुलिस अधिकारी भी हो गए हैरान | charged Arrested thug Recovered 40 thousand rupees | Patrika News
भरतपुर

युवाओं को इस तरह झांसे में ले कर करते थे ठगी, भांड़ा फूटा तो हुआ ऐसा कि पुलिस अधिकारी भी हो गए हैरान

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भरतपुरJul 15, 2018 / 02:35 am

rajesh walia

ठगी के आरोपी

ठगी के आरोपी

भरतपुर.
जिले के बेरोजगार युवाओं को खाकी का ख्वाब दिखाकर ठगने वाले गिरोह के सरगना आरोपित रेलकर्मी जीतेंद्र सिंह और उसके साथियों के बैंक खाता सीज करा दिए गए हैं। पुलिस टीमों ने कई स्थानों पर दबिश देकर इस मामले की छानबीन की। जीतेंद्र की निशानदेही पर पीडि़त मनोज से ठगी गई रकम से 40 हजार रुपए, आरोपित भोलूराम की निशानदेही पर उसके किराए के मकान से कई पीडि़त युवाओं के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपित कोचिंग सेंटर संचालक वीरभान सिंह की निशानदेही पर एक लग्जरी कार जब्त की है। जिसे उसने ठगी की रकम से खरीदा था।
अलग-अलग स्थानों पर दबिश
उद्योग नगर थानाधिकारी रामनाथ सिंह ने बताया कि ठगी गिरोह के गिरफ्तार सरगना आरोपित रेलकर्मी जीतेंद्र सिंह, समयसिंह ,वीरभान सिंह और भोलूराम से पूछताछ की जा रही है। शनिवार को आरोपितों को लेकर पुलिस की टीम ने जीतेंद्र सिंह के मकान के साथ ही समयसिंह, वीरभानसिंह और भोलूराम को लेकर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। जिसमें जीतेंद्र की निशानदेही पर 40 हजार रुपए और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। यह रकम उसने पीडि़त मनोज कुमार से वसूली थी। आरोपित भोलूराम, वीरभानसिंह का कहना है कि उन्होंने ठगी की रकम समय सिंह और जीतेंद्र के बैंक खातों में जमा कराई थी। इसलिए समयसिंह और जीतेंद्र सिंह के बैंक खातों की डिटेल लेकर उन्हें सीज कर दिया है।
3.5 लाख रुपए देकर खरीदी थी कार

पुलिस की पूछताछ में आरोपित कोचिंग सेंटर संचालक वीरभानसिंह ने खुलासा किया कि उसने राजस्थान पुलिस और यूपी पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर कई पीडि़तों से वसूली की। उसने अपना कमीशन काट कर बाकी की रकम जीतेंद्र सिंह के बैंक खाता में जमा करा दी। उसने कमीशन के करीब 3.5 लाख रुपए जमा कराकर हाल में एक लग्जरी कार खरीदी थी। बाकी की रकम की किश्त करा ली थी। यह कार हाल में वीरभान सिंह ने किराए के मकान के पास खड़ी कर रखी थी। जिसे पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया।
पीडि़त पहुंचे रहे थाने, दे रहे शिकायत

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को भी ठगी गिरोह के शिकार युवा और उनके पजिरन उद्योगनगर थाना और अन्य पुलिस अधिकारियों से मिले। उन्होंने ठगी की कहानी बताई। पुलिस का कहना है कि पीडि़तों की संख्या बढ़ रही है। यह देखकरब् पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं। कई पीडि़तों ने लिखित में शिकायत दी है, जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है।

Home / Bharatpur / युवाओं को इस तरह झांसे में ले कर करते थे ठगी, भांड़ा फूटा तो हुआ ऐसा कि पुलिस अधिकारी भी हो गए हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो